कप्तान शान मसूद के शतक से पाकिस्तान को मिला जीवनदान, दक्षिण अफ्रीका फिर भी मजबूत

South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉलोऑन नहीं बचा पाने के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान ने शानदार शतक जड़ा. उनके और बाबर आजम की ओपनिंग साझेदारी ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में मजबूत किया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका अब भी मजबूत स्थिति में है.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2025 11:07 PM

South Africa vs Pakistan: कप्तान शान मसूद और बाबर आजम ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने रविवार को न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 421 रन से पिछड़ने के बाद वापसी की. पाकिस्तान ने खेल समाप्त होने तक अपनी फॉलोऑन खेलते हुए एक विकेट पर 213 रन बनाए, फिर भी टीम दक्षिण अफ्रीका से 208 रन पीछे है. पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने नाबाद 102 रन बनाए, जो उनका छठा टेस्ट शतक था और बाबर ने 81 रन बनाए, जो सीरीज में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था.

बाबर आजम ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक

बाबर आजम ने अगस्त 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है. बाबर एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए जब खेल समाप्त होने से 14 मिनट पहले मार्को जेनसन की गेंद पर गली में उनका कैच आउट हो गया. दोनों सलामी बल्लेबाजों की 205 रन की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी.

यह भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, बल्ले से फिर मचाया धमाल

जहीर खान जैसी एक्शन वाली सुशीला मीना को राजस्थान सरकार ने किया सम्मानित, सचिन ने की थी तारीफ अब RCA ने लिया गोद

दक्षिण अफ्रीका अब भी पाकिस्तान से काफी आगे

यह बाबर के लिए दिन की दूसरी महत्वपूर्ण साझेदारी थी, जिन्हें सैम अयूब के दाहिने टखने में फ्रैक्चर के कारण मैच से बाहर होने के बाद बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बाबर ने पहली पारी में 58 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान (46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ढह गई. बाबर और रिजवान ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया और कमाल की साझेदारी की.

बाबर आउट होने के बाद निराश दिखे

इस साझेदारी को सुबह के ड्रिंक्स ब्रेक के पांच गेंद बाद 18 वर्षीय पदार्पण कर रहे क्वेना मफाका ने तोड़ा, जब बाबर ढीली गेंद को लेग साइड में घुमाते हुए काइल वेरीने के हाथों कैच आउट हुए. बाबर ने 127 गेंदों की पारी में ठोस बल्लेबाजी की. पवेलियन लौटने से पहले वह अपने आउट होने पर अविश्वास में खड़े रहे. रिजवान ने पांच ओवर बाद वियान मुल्डर के खिलाफ पिच पर जोरदार हमला किया और गेंद उनके स्टंप्स में जा लगी. बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद ने 159 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से शतक बनाया.

Next Article

Exit mobile version