पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले जानें, एमए चिदम्बरम स्टेडियम के मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम अपना पहला दो मुकाबला जीतने के बाद लगातार तीन मुकाबला हार गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज करें एक साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान की टीम अपनी तीसरी जीत की तलाश में है. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश खेल में खलल उत्पन्न करेगी और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम के पिच पर बल्लेबाजों का बल्ला बोलेगा या गेंदबाजों की फिरकी रंग लाएगी.
PAK vs SA: पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. तेज गेंदबाजी के दौरान गेंद पिच पर पड़कर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. वहीं इस मैदान की पिच आमतौर पर सूखी है और इसकी वजह से स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. इस स्थान पर वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन रहा है.
PAK बनाम SA विश्व कप 2023: मौसम अपडेट
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. बादलों और धूप के बीच में उमस भरा दिन रहने की उम्मीद है. दोपहर में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन शाम को तापमान थोड़ा घटने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस बिना किसी बारिश के पूरा मैच आराम से देख सकते हैं.
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11
-
अब्दुल्ला शफीक
-
इमाम-उल-हक
-
बाबर आजम (कप्तान)
-
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
-
सऊद शकील
-
इफ्तिखार अहमद
-
आगा सलमान
-
शादाब खान
-
शाहीन अफरीदी
-
हसन अली
-
हारिस रऊफ
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
-
तेंम्बा बावुमा
-
रासी वान डेर डुसेन
-
एडेन मार्कराम (कप्तान)
-
हेनरिक क्लासेन
-
डेविड मिलर
-
मार्को यान्सन
-
गेराल्ड कोएत्जी
-
केशव महाराज
-
कैगिसो रबाडा
-
तबरेज शम्सी