SA vs SL T20 WC: डेविड मिलर ने जड़े लगातार दो छक्के, आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
आज शारजाह में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते पूरा कर लिया.
मुख्य बातें
आज शारजाह में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते पूरा कर लिया.
लाइव अपडेट
डेविड मिलर ने जड़ा लगातार छक्का, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया
डेविड मिलर की धमाकेदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका की ओर से मिले 143 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक गेंद शेष रहते पूरा कर लिया और चार विकेट से श्रीलंका को रौंद दिया.
दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो झटके, वनिन्दु हसरंगा का हैट्रिक
वनिन्दु हसरंगा का हैट्रिक हो गया है. उन्होंने लगातार दो गेंद पर साउथ अफ्रीका के दो विकेट चटकाए. इससे पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने एक बल्लेबाज मार्कराम को आउट किया था.
एडेन मार्कराम आउट, दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका
एडेन मार्कराम 20 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका की टीम को चौथा झटका लगा है. मिलर और कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 28 गेंद पर 45 रन की जरूरत है.
डेर डूसन आउट, दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
रस्सी वैन डेर डूसन के रूप में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. 71 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके लगे हैं.
दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो झटके, डिकॉक-हेंड्रिक्स आउट
दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद लगातार दो झटके लगे हैं. क्विंटन डिकॉक और हेंड्रिक्स आउट हो गये हैं. 26 रन पर दक्षिण अफ्रीका को दो झटके लगे हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज के ऐसे आउट होने से टीम दबाव में होगी.
दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, क्विंटन डिकॉक और हैंड्रिक्स क्रीज पर
143 रन का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं. क्विंटन डिकॉक और हैंड्रिक्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं.
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 143 रन का लक्ष्य
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य दिया है. हालांकि श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गयी.
निसानका आउट, श्रीलंका को आठवां झटका
निसानका आउट हो गये हैं. उन्होंने टीम के लिए 72 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है. निसानका के रूप में श्रीलंका को आठवां झटका लगा है.
सनाका आउट, श्रीलंका को छठा झटका
दानुस सनाका 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को छठा झटका लगा है.
पथुम निसानका ने जड़ा अर्धशतक
पथुम निसानका ने अर्धशतक जड़ा है. निसानका ने 49 गेंद पर 52 रन बना लिए हैं. क्रीज पर उनके साथ कप्तान दानुस सनाका मौजूद हैं.
वनिन्दु हसरंगा आउट, श्रीलंका का पांचवां झटका
श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. वनिन्दु हसरंगा आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए कप्तान दानुस सनाका क्रीज पर आए हैं. 100 रन के अंदर ही श्रीलंका के पांच बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं.
अविष्का फर्नांडो आउट, श्रीलंका को चौथा झटका
अविष्का फर्नांडो आउट हो गये हैं. श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. 12वें ओवर में श्रीलंका को चौथे विकेट का नुकसान हुआ है. श्रीलंका ने अब तक 77 रन बनाए हैं.
भानुका राजपक्षा आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका
10वें ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. भानुका राजपक्षा बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं.
असालंका आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका
असालंका रन आउट हो गये हैं. श्रीलंका को नौवें ओवर में दूसरा झटका लगा है. असालंका 14 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए हैं.
कुसल परेरा आउट, श्रीलंका को पहला झटका
सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा आउट हो गये हैं. श्रीलंका को पहला झटका लगा है. परेरा ने 10 गेंद पर 7 रन बनाए. परेरा की जगह पर बल्लेबाजी करने चरित असलंका क्रीज पर आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा.
दक्षिण अफ्रीका की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
आज शारजाह में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर 12 के मुकाबले में आमने सामने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और पथुम निसंका क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.