कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका का जून में होने वाला श्रीलंका दौरा सोमवार को रद्द कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका को जून के पहले पखवाड़े में श्रीलंका का दौरा करके तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने थे. सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी डॉक्टर जाक फाउल ने कहा,‘‘ हमारी टीम लॉकडाउन के कारण तैयारी नहीं कर सकी है. इसके अलावा खिलाड़ियों की सेहत हमारी सर्वोपरि प्राथमिकता है. ”
उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुखद है कि हमें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा. हम जल्दी ही दौरे की नयी तारीखों पर बात करेंगे. ” उन्होंने स्वीकार किया कि दौरा रद्द होने से साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहाॉ, ‘‘ यह खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है क्योंकि यह दौरा टी20 विश्व की तैयारी के लिए अच्छा मौका था. ”
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा भी इससे पहले रद्द हो चुका है, जिसका आयोजन पिछले माह 2020 में होना था, ये तीन वनडे की सीरीज थी जो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 से 18 मार्च के बीच खेला जाना था, गौरतलब है कि कोरोना की वजह से हाल ही में आईपीएल को अगले आदेश तक स्थगित करना पड़ा. हालांकि अब भी आईपीएल के आयोजन पर विचार किया जा रहा है. टी20 विश्व कप के आयोजन पर आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पाकिस्तान की चर्चित लीग को अधूरा ही रद्द करना पड़ा, इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जून में ही होने वाले बांग्लादेश दौरे को स्थगित किया था. जबकि कोरोना वायरस के कारण ही एशिया कप 2020 और टी20 विश्व कप 2020 पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण पूरा क्रिकेट जगत बहुत ज्यादा परेशान नजर आ रहा है. मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.