22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Pak : भारत बनाम पाकिस्तान सुपर- 4 मुकाबले के रिजर्व डे पर रहा बारिश का साया, तो क्या होगा?

कोलंबो में हुई बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को होना निश्चित हुआ है. लेकिन सोमवार को भी मैच हो पाएगा इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है क्योंकि मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं. यदि आज मैच नहीं हुआ तो भारत की मुश्किलें बढ़ेंगी.

एशिया कप में भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ एक बार और भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. रविवार को बारिश के कारण खेल बाधित हो गया और सोमवार को रिजर्व डे रखा गया था जिसका उपयोग अब किया जाएगा. रविवार को कोलंबो के मौसम ने सुनिश्चित किया कि 24.1 ओवर के बाद कोई खेल नहीं हो पाएगा. 24.1 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. सौभाग्य से कोलंबो में मैच के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा एक आरक्षित दिन रखा गया है. लेकिन आर प्रेमदासा स्टेडियम में मौसम की स्थिति आज भी क्रिकेट के लिए उतनी अनुकूल नहीं है जितनी मैच के लिए जरूरी होती है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ किया बेहतर प्रयास

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले अर्धशतक बनाया जबकि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने भी अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली और केएल राहुल भारत को मजबूत स्कोर तक ले जाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन बारिश के कारण मैच रिजर्व डे के हवाले कर दिया गया. सोमवार को 3 बजे से भारत अपना शेष मैच खेलने उतरेगा.

रिजर्व डे पर वॉशआउट की स्थिति में क्या होगा

जैसा कि टॉप -4 का प्रारूप चलता है, सभी चार योग्य टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक बार खेलने उतरती है . फिलहाल, पाकिस्तान और श्रीलंका 2-2 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं. बेहतर नेट रन रेट के कारण बाबर आजम की टीम (+1.051) और श्रीलंकाई टीम (+0.420) से आगे है.इसकी तुलना में, भारत ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है, पाकिस्तान के साथ मैच टॉप -4 में उनका पहला मैच है.  बांग्लादेश -0.749 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वे फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान के अंकों की संख्या 3 हो जाएगी और वह अंक तालिका में शीर्ष पर आ जाएगा जबकि भारत 1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा.

वाश आउट हो सकता है भारत के लिए खतरनाक साबित

यदि भारतीय टीम अपने अगले दो मैचों में से कम से कम एक जीतने में विफल हो जाती है तो,वॉशआउट भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. श्रीलंका पहले ही एक जीत हासिल कर अंक तालिका में भारत से आगे बना हुआ है. तीसरे स्थान पर होने की वजह से भारत को आज का मैच जितना होगा, यदि आज का मुकाबला बारिश के कारण फिर से नहीं हो पाया तो भारत को लगातार होने वाले 2 अन्य मुकाबलों में किसी भी परिस्थिति में जीत अर्जित करनी होगी. बात दें  भारत को सुपर 4 में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ दो और मैच खेलने हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन मैचों में बारिश नहीं होगी.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो का मौसम रविवार के मुकाबले सोमवार को और ज्यादा खराब नजर आ रहा है. काले बादल के साथ हल्की बूंदा बांदी भी देखने को मिल रही है. बारिश होने के 89 प्रतिशत चांस है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में बारिश होने की सौ फीसदी गुंजाइश है. इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी दोपहर 3 बजे शुरू होगा. ऐसे में मौसम के हालात को देखते हुए लगता नहीं कि मुकाबला तय समय पर शुरू हो पाएगा. वहीं कोलंबो के शाम के मौसम की बात करें तो बारिश की 97 प्रतिशत चांस है. आज के पूरे दिन के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए लगता नहीं कि मैच हो पाएगा.

कोलंबो में बारिश के प्रति घंटे का पूर्वानुमान

  • दोपहर 3 बजे 49 प्रतिशत

  • दोपहर 4 बजे 73 प्रतिशत

  • शाम 5 बजे- 73 प्रतिशत

  • शाम 6 बजे- 49 प्रतिशत

  • शाम 7 बजे 63 प्रतिशत

  • रात 8 बजे 49 प्रतिशत

  • रात 9 बजे 49 प्रतिशत

  • रात 10 बजे- 51 प्रतिशत

  • रात 11 बजे 47 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें