12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा ‘Bharat vs Pakistan’

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए. अब यह मैच रिजर्व-डे यानी 11 सितंबर को पूरा होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच के दौरान, ‘भारत vs पाकिस्तान’ और ‘BHa vs PAK’ कीवर्ड ‘एक्स’ जिसे हम सभी पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, पर ट्रेंड करने लगा. आपको बता दें कि पूरे देश में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की चर्चा जोर पकड़ी हुई है, क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के चल रहे मैच के दौरान भी इस टॉपिक को नहीं भूले. इंडिया नाम को भारत से और IND को BHA में बदलकर, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया.

सुनील गावस्कर ने भी किया नाम-परिवर्तन मुद्दे पर अपनी राय साझा

बेहतरीन भारतीय क्रिकेटरों में से एक, सुनील गावस्कर हाल ही में इंडिया बनाम भारत बहस में कूदे थे, और नाम-परिवर्तन की कहानी पर अपनी राय साझा की थी, इंडिया के स्थान पर भारत शब्द का प्रयोग वाले मसले को लेकर सभी लोग अपनी राय साझा कर रहे हैं. यह टॉपिक पूरे देश में वर्तमान में लोगों के बीच बहस का मुद्दा बना हुआ है.

रिजर्व डे में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

भारत बनाम पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबले मे एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया. मौसम के हाल को देखते हुए रिजर्व डे को रखा गया था. आज शाम 3 बजे से फिर एक बार मैच को शुरू होगा. ओपनर बल्लेबाजों की बेहतरीन शुरुआत के बदौलत भारत ने रविवार के मैच में खेले गए 24.1 ओवर में 2 विकेट खो कर 147 रन बनाया. सोमवार को भारत अपने शेष के बचे ओवर खेलने उतरेगा. रविवार के मैच में दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 58 रन बनाया जिसमें 10 चौके शामिल है वहीं रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाया जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल है.

Also Read: India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में बारिश, आज रिजर्व दिन होगा खेल
हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा हुआ जर्सी हो : सहवाग 

सहवाग ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट कर यह व्यक्त किया कि अब आधिकारिक तौर पर हमारे मूल नाम ‘भारत’ को बहाल करने का समय आ गया है.  ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमें गौरवान्वित  करे. हम भारतीय हैं. इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है, और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है. मैं आग्रह करता हूं बीसीसीआई और जय शाह यह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा हुआ जर्सी हो’.सहवाग ने उदाहरण के तौर पर वैश्विक टूर्नामेंटों में अन्य देशों द्वारा अपने स्वदेशी नामों का उपयोग करने के उदाहरणों का हवाला भी दिया.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो का मौसम रविवार के मुकाबले सोमवार को और ज्यादा खराब रहने वाला है. सुबह-सुबह बारिश होने के 89 प्रतिशत चांस है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार दिन का समय आते-आते कोलंबो में बारिश शत प्रतिशत होगी. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे पर भी दोपहर 3 बजे शुरू होगा. ऐसे में मौसम के हालात को देखते हुए लगता नहीं कि मुकाबला तय समय पर शुरू होगा. वहीं कोलंबो के शाम के मौसम की बात करें तो बारिश की 97 प्रतिशत चांस है. आज के पूरे दिन के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए लगता नहीं कि मैच हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें