‘मैं बहुत थक गया हूं’ जानिए विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू में ऐसा क्यों कहा…
पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारत के बेहतरीन जीत के बाद विराट कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के साथ बात के दौरान कहा की मैं बहुत थक गया हूं. विराट ने अपने उम्र का हवाला देते हुए कहा, 'मैं 5 नवंबर को 35 साल का हो जाऊंगा, इसलिए मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना होगा.'
सोमवार को एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपना 47वां शतक बनाने में सफल रहे. 98 रन की पारी पूरी करने के साथ ही विराट कोहली सबसे तेज़ 13000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली और राहुल ने सोमवार को तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की.कोहली और केएल राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. इसके साथ ही कोहली का आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक था.
मैं बहुत थक गया हूं : विराट कोहली
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लगातार बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन शतक भी जड़ा. रिजर्व डे के दिन विराट कोहली ने 147/2 पर दोबारा से पारी की शुरुआत कीऔर पारी के समाप्त होने तक नाबाद पारी खेली. विराट को वास्तविक रूप से फिट बल्लेबाजों मे से एक माना जाता है.प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के द्वारा पूछे गए सवाल पर हामी भरते हुए विराट कोहली ने कहा कि मै बहुत थक गया हूं. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 32 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले धैर्य की परीक्षा बन गया था. इस 32 घंटों के दौरान खिलाड़ियों पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण शारीरिक और मानसिक प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
कोहली के बल्लेबाजी में आया है बदलाव
समय के साथ कोहली के रन बनाने के तरीके में बहुत ही सुधार देखने को मिल रहा है.अब विराट कोहली सीमाओं के बाहर गेंद को पहुंचाने में अधिक ध्यान नहीं देते हैं. सोमवार को खेले गए मुकाबले मे भी विराट के 122 रनों के नाबाद पारी में से सिर्फ 54 रन चौकों और छक्कों से बने. विराट कोहली इस बात पर ज्यादा ध्यान देते नजर आए की भारत की रन-रेट कभी भी प्रति ओवर छह से नीचे न जाए.
सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं : विराट कोहली
मंगलवार को भारत का सुपर-4 में मुकाबला श्रीलंका के साथ है.पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले के कुछ ही घंटे के बाद, भारत को श्रीलंका के साथ खेलने के लिया उतरना है. इस बार में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, यह पहली बार है कि मैंने 15 साल के क्रिकेट में ऐसा कुछ कर वाला हूं. ‘सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए हम जानते हैं कि अगले दिन वापस कैसे आना है और खेलना है. उमस होने की वजह से सभी खिलाड़ी बहुत थक गए हैं सभी की रिकवरी महत्वपूर्ण है. मैं 5 नवंबर को 35 साल का हो जाऊंगा, इसलिए मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना होगा.’
मैं इस तरह के शॉट्स नहीं खेलता: कोहली
कोहली को तरह-तरह के शॉट लगाते हुए देखना सभी दर्शक के लिए सौभाग्य की बात होगी. टी20 क्रिकेट के युग में, जहां सभी बल्लेबाज हवा से शॉट लगते हैं और तरह तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं , कोहली अपने उचित क्रिकेट शॉट्स पर टिके रहने में विश्वास करते हैं. उन्होंने एक बार बातचीत के दौरान कहा था कि वह अपने खेल में किसी भी अपरंपरागत शॉट को शामिल नहीं होने देना चाहते क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट पर गर्व है, यही कारण है कि जब कोहली ने एक अलग तरह का शॉट खेला और गेंद रिवर्स रैंप बाउंड्री की तरफ जा गिरी, तब सभी अचंभित रह गए. कोहली ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया और छक्के के साथ भारतीय पारी समाप्त की, लेकिन हर कोई कोहली के द्वारा खेले गए उस स्ट्रोक के बारे में बात करते नजर आया.
Also Read: भारत की पाकिस्तान पर विराट जीत, सचिन के रिकाॅर्ड से मात्र दो शतक पीछे हैं कोहली