एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें कुलदीप, 35 साल बाद की अरशद की बराबरी
एशिया कप के दो अहम मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में हीरो बने. सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने क्रमश: पांच और चार विकेट लिये. 25 रन देकर 6 विकेट झटकना कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया. वनडे क्रिकेट में भारत की ये पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों की मदद से 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. पूरी पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मैदान पर जूझते हुए नजर आए. सोमवार को मैच के दौरान कुलदीप यादव ने वनडे में पांच विकेट लेकरं भारतीय टीम के कई गेंदबाजों की बराबरी कर ली है. वह वनडे में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय बन गए हैं. मंगलवार को हुए मुकाबले में कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाजी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
कुलदीप यादव ने की इन गेंदबाजों की बराबरी
कुलदीप यादव ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और वह काफी किफायती भी साबित हुए. उनकी गेंदों को पाकिस्तानी बल्लेबाज खेल नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं मंगलवार को भी कुलदीप यादव की गेंदबाजी काफी बेहतर रही. कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए.वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने ये दूसरी बार किया है.सोमवार को पांच विकेट लेने के साथ हीं कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल, अनिल कुंबले, अमित मिश्रा और के. श्रीकांत की बराबरी कर ली है.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनें कुलदीप
वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.इनसे पहले ये कारनामा भारत के दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज अरशद अयूब ने एशिया कप 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. अरशद अयूब ने 9 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 35 साल बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में 5 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया है और वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत को जिताए कई मैच
इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कुलदीप यादव का चयन किया गया है. कुलदीप यादव ने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब कुलदीप अपने लय में रहते हैं तब वे अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज की धज्जियां उड़ा देते हैं. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए जून 2017 में वनडे डेब्यू किया था. कुलदीप यादव भारत के लिए अभी तक 87 वनडे मैचों में 146 विकेट अपने नाम कर चूक हैं. 25 रन देकर 6 विकेट झटकना कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.यह कारनामा कुलदीप यादव ने 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान किया था.
चहल करता है मेरा मदद : कुलदीप
भारत के दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल जिन्हें एशिया कप और होने वाले विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं रखा गया है. युजवेंद्र चहल अभी काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. अपनी गेंदबाजी का श्रेय युजवेंद्र चहल को देते हुए कुलदीप ने कहा कि टीम में ज्यादा कॉम्पिटिशन होने से अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है.मैने NCA में अपनी गेंदबाजी पर काम किया है. मौका मिलने पर मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.कुलदीप ने यजुवेंद्र चहल के साथ अपनी जोड़ी पर कहा कि हमारा तालमेल बेहतरीन है. चहल मेरी काफी मदद करते हैं.चहल कोशिश करते है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. जब भी चहल को मेरी जरूरत पड़ती है तब मैं उन्हें अपनी राय देता हूं.
आईपीएल में भी कुलदीप ने किया है बेहतर प्रदर्शन
कुलदीप यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की तरफ से गेंदबाजी करते हैं. कुलदीप यादव ने अभी तक 73 मुकाबले खेल लिया है. जिसमें कुलदीप ने 2016 रन देकर 71 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में कुलदीप का सबसे बेहतरीन चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट है.
वनडे एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
-
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) 3 बार
-
अजंता मेंडिस (श्रीलंका) 2 बार
-
अरशद अयूब (भारत) 1 बार
-
आकिब जावेद (पाकिस्तान) 1 बार
-
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 1 बार
-
सोहेल तनवीर (पाकिस्तान) 1 बार
-
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1 बार
-
परवेज महरूफ (श्रीलंका) 1 बार
-
थिसारा परेरा (श्रीलंका) 1 बार.