मिलिए मोहम्मद इमरान से,जानिए क्यों कहते हैं सभी इन्हें ओमान का शोएब अख्तर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गांव में रहने वाले मोहम्मद इमरान ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. बचपन से शोएब अख्तर की तरह तेज गेंदबाज बनने का सपना था. मोहम्मद इमरान के पिता चाहते थे कि इमरान पाकिस्तानी सेना में शामिल हो जाए . शोएब अख्तर की तरह दिखते भी हैं इमरान.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2023 6:04 PM
an image

मस्कट : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा गांव में रहने वाले मोहम्मद इमरान ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. बचपन से शोएब अख्तर की तरह तेज गेंदबाज बनने का सपना था. सपने को मन में रखें इमरान ने साल 2012 के दिसंबर महीने की ठंडी रात में ट्रक पर बैठकर लगभग एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर ट्रायल देने के लिए करांची गए थे. मोहम्मद इमरान के पिता चाहते थे कि इमरान पाकिस्तानी सेना में शामिल हो. अपने पिता की इच्छा कि पूर्ति के लिए इमरान ने पाकिस्तानी सेना में जुड़ने के लिए शारीरिक परीक्षा भी दी थी, जिसमें वह चयनित भी हो गए थे. सपने को पूरा करने की प्रबल इक्षा ने उन्हें घर से भागने पर मजबूर कर दिया. दिसंबर की रात इमरान घर से भाग गए थे.

शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी करते हैं मोहम्मद इमरान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर तेज गेंदबाजी की बात की जाए, तो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से तेज गेंदबाज अब तक कोई नहीं आया है. पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों के मन में दहशत पैदा की थी. साल 2003 विश्व कप मुकाबले में, शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सालों तक न टूटने वाला रिकॉर्ड बना दिया. आज तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज ने इससे तेज गेंदबाजी नहीं की है. सोशल मीडिया पर इन दोनों एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें एक लंबे बालों वाला लड़का शोएब अख्तर की तरह खतरनाक गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. इमरान न केवल शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी करते हैं, बल्कि शोएब अख्तर की तरह दिखते भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद से प्रशंसक इमरान और शोएब अख्तर के बीच समानताएं निकालने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

सपनों के खातिर छोड़ा था घर

मोहम्मद इमरान ने 18 साल की उम्र में दिसंबर की ठंडी रात में परिवार को बिना बताए अपना घर छोड़ दिया था. मोहम्मद इमरान खैबर पख्तूनख्वा गांव के रहने वाले हैं. घर पर बिना बताए साल 2012 के दिसंबर महीने की ठंडी रात में एक ट्रक पर सवार होकर लगभग एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर, ट्रायल देने के लिए अपने गांव से कराची गए थे. इमरान के पिता चाहते थे कि, इमरान पाकिस्तान सेना में शामिल हो जाए. अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद इमरान अपने पिता की इच्छा कि पूर्ति के लिए पाकिस्तानी सेना में जुड़ने के लिए शारीरिक परीक्षा में भी भाग लिया था.  शारीरिक परीक्षा में इमरान पास भी हो गए थे. मगर सपनों को पूरा करने के लिए वह दिसंबर की ठंडी रात में घर से भाग गए थे.

ऐसे शुरू हुआ उनका क्रिकेट का सफर

करांची पहुंचने के बाद वह  सीधे केडीए क्रिकेट ग्राउंड गए, जहां उन्हें अगले दिन ट्रायल के लिए आने को कहा गया. इमरान के रुकने के लिए कोई भी पर्याप्त जगह नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान पर ही रात बितानी पड़ी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बतलाया ‘मैं करांची में अपनी पहली रात कभी नहीं भूलूंगा. उस रात वहां बहुत ठंड थी. मैं ठंड की वजह से सो नहीं सका. रात भर मैं बस उम्मीद कर रहा था कि रात जल्द खत्म हो जाए. वो रात शायद मेरे जीवन की सबसे लंबी रात थी.’ अगले दिन, उन्होंने अपने शानदार एक्शन से सभी को प्रभावित किया और कुछ ही महीनों में करांची अंडर-19 के लिए चयनित कर लिये गए. अपने शानदार गेंदबाजी से मोहम्मद इमरान ने खूब वाहवाही बटोरी. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनकी गेंदबाजी की सराहना की थी. मोहम्मद इमरान ने अंडर-23 और  अंडर-25 क्रिकेट भी खेल लिया है.

सोशल मीडिया के जरिए मिला करियर में ब्रेकथ्रू

साल 2019 में मोहम्मद इमरान के एक मित्र ने यूट्यूब पर उनकी गेंदबाजी का वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें ओमान में एक टी20 फ्रेंचाइजी से कॉल आया, और उन्हें ओमान आने का ऑफर दिया गया. टी20 फ्रेंचाइजी ने इमरान का पासपोर्ट बनवाने में मदद भी की थी. अपनी रोजमर्रा के लिए इमरान ने ओमान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू किया.

ऐसा रहा है इमरान का करियर

मोहम्मद इमरान ने अब तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्होंने 51 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद इमरान ने 1266 रन भी बनाया है. टी-20 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 45 टी-20 मैचों में 32 विकेट चटकाए किए और 409 रन बनाए हैं.

अब मैं अजीबा इलेवन के लिए खेलता हूं : मोहम्मद इमरान

पूछे गए एक इंटरव्यू में मोहम्मद इमरान ने कहा, अब मैं अजीबा इलेवन के लिए खेलता हूं. फ्रेंचाइजी ने मुझे रहने के लिए जगह दी है, और अब मैं केवल छह से सात घंटे ही काम करता हूं. अब मैं क्रिकेट पर अधिक ध्यान दे पा रहा हूं. अचानक मेरा वीडियो वायरल हो गया और मैं मशहूर हो गया.’

Exit mobile version