13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल

एक समय था जब वनडे इंटरनेशनल मैचों में दोहरा शतक बनाना सपने को सच करने के समान था. पाकिस्तान के सईद अनवर के द्वारा बनाये गये 194 रनों का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड लगातार 17 सालों तक बना रहा. जिसे ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन बनाकर तोड़ा.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 9

भारत के घातक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 209 रन बनाया और दोहरा शतक बनाने वाले ये तीसरे पुरुष बल्लेबाज बनें. जिसके बाद 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 264 बनाया और दोहरा शतक दो बार पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनें. यह सिलसिला यहीं समाप्त नहीं हुआ, उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ फिर एक बार नाबाद 208 रन बनाए. इस वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में भारत के कप्तान के तौर रोहित खेलने उतरेंगे तो उनसे काफी उम्मीदें होंगी.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 10

36 साल के मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज में से एक हैं. 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्होंने नाबाद 237 रन की पारी खेली. 10 मार्च 2018 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला, अगर इनके आईपीएल करियर की बात करें तो गप्टिल के आईपीएल करियर के अधूरे रहने का एक मुख्य कारण उनकी चोटें हैं. वह चोट के कारण 2016 सीजन के अधिकांश भाग में नहीं खेल पाए और केवल तीन गेम खेले.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 11

वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे. वह अपने घातक बल्लेबाजी और अपने द्वारा बनाए गए रिकार्ड लिए जाने जाते हैं. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्होंने 219 रन की शानदार पारी खेली थी. सहवाग तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय हैं और उन्होंने ऐसा दो बार किया है. 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन और 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाया था. सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 12

वेस्टइंडीज के तरफ से ओपनर बल्लेबाज और क्रिकेट जगत के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल अपने बिंदास लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. क्रिस गेल को क्रिकेट मैदान पर ‘पावर हिटिंग’ गेम की वजह से ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से जाना जाता है. 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ क्रिस गेल ने 215 रन की शानदार पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के लिए 43 साल के क्रिस गेल ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 13

पाकिस्तान के फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 210 रन की नाबाद पारी खेली थी. फखर नाम का शाब्दिक अर्थ “गर्व” है. अपने साथियों के बीच वह फौजी उपनाम से जाने जाते हैं. फखर जमान विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के टीम का हिस्सा हैं.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 14

25 वर्ष के भारत के कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पिछले वर्ष 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन की शानदार पारी खेली. ईशान किशन भारत के बिहार राज्य के रहने वाले हैं, लेकिन वह झारखंड की तरफ से खेलते हैं. विश्व कप 2023 में ईशान किशन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाय गया है. एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 15

भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपने घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस वर्ष खेले गए न्यूजीलैंड के साथ एक मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाया. एशिया कप 2023 के अलावा विश्व कप 2023 में भी शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है.

Undefined
इन खिलाड़ियों ने वनडे में लगाया डबल सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा सहित ये बल्लेबाज हैं लिस्ट में शामिल 16

भारत के क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं. जिसमें सबसे प्रसिद्ध रिकॉर्ड उनके द्वारा बनाया गया 100 शतक का है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर पहले नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले पुरुष बल्लेबाज हैं. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेंदुलकर ने नाबाद दोहरा शतक लगाया था. 50 वर्ष के तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें