WPL Final Highlights: मुंबई ने रचा इतिहास, वीमेंस प्रीमियर लीग की बनीं चैंपियन, ब्रंट ने खेली मैच जिताऊ पारी
WPL Final 2023, MI VS DC Highlights: महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) 2023 में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
मुख्य बातें
WPL Final 2023, MI VS DC Highlights: महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) 2023 में आज (26 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट से मैच जीतकर वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
लाइव अपडेट
मुंबई ने रचा इतिहास, WPL का खिताब जीता
मुंबई इंडियंस ने इतिहास रचते हुए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 132 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ब्रंट ने शानदार 60 रनों की पारी खेली.
12 बॉल में मुंबई को चाहिए 21 रन
दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. टीम को आखिरी दो ओवर में 21 रनों की जरुरत है. टीम के लिए नैट सीवर ब्रंट 53 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं.
मुंबई को लगा तीसरा झटका, हरमनप्रीत आउट
मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 रन बनाकर रन आउट हो गईं.
आखिरी 4 ओवर में मुंबई को चाहिए 37 रन
मुंबई इंडियंस को आखिरी चार ओवर में 37 रन बनाने हैं. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 37 और नैट सीवर ब्रंट 35 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
हरमनप्रीत कौरऔर नैट सीवर ब्रंट ने पारी को संभाला
मुंबई की पारी संभल गई है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सीवर ब्रंट शानदार बैटिंग कर रही हैं. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी निभा ली है. टीम को अभी जीत के लिए 57 रनों की जरुरत है.
रोमांचक हुआ मुकाबला दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स शानदार बॉलिंग कर रही है. मुंबई 10 ओवर में सिर्फ 51 रन बना सकी है. वहीं यह मुकाबला काफी रोमांचक होते जा रहा है.
दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स शानदार गेंदबाजी कर रही है. टीम ने मुंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने से पूरी तरह से रोक दिया है.
मुंबई को लगा दूसरा झटका, मैथ्यूज आउट
मुंबई को फाइनल मुकाबले में दूसरा झटका लग चुका हैं. टीम की दूसरी सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज 13 रन बनाकर जेस जोनासन की गेंद पर आउट हो गईं.
मुंबई को लगा पहला झटका, यास्तिका आउट
मुंबई इंडियंस को दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पहला झटका लग चुका है. टीम की ओपनर यास्तिका भाटिया चार बनाकर राधा यादव की गेंद पर आउट हो गई हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, मैथ्यूज और यास्तिका क्रीज पर
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर उतर गई हैं.
दिल्ली ने मुंबई को दिया 132 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को फाइनल मुकाबले में 132 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली के लिए शिखा पांडे 27 और राधा यादव 27 रन मिलकर आखिरी 2 ओवर में 37 रन बनाएं.
19वें ओवर में दिल्ली ने बनाए 20 रन
मुंबई के लिए 19वां ओवर करनी आईं ईशी वॉन्ग काफी महंगी साबित हुई. उनके इस ओवर में शिखा पांडे 24 और राधा यादव 12 ने मिलकर 20 रन बनाएं.
हेली मैथ्यूज ने झटका तीसरा विकेट
हेली मैथ्यूज ने शानदार बॉलिंग की है. उन्होंने मैच में तीन विकेट लिया है. मैथ्यूज ने शानदार गेंद पर तानिया भाटिया को क्लीन बोल्ड किया.
ताश की पत्तों की तरह गिर रहे हैं दिल्ली के विकेट
फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति खराब नजर आ रही है. टीम को सातवां झटका जेस जोनासन के रूप में लगा है. वह 2 रन बनाकर हेली मैथ्यूज की गेंद पर काउट एंड बोल्ड हो गईं.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा छठा झटका, अरुंधति आउट
दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के खिलाफ मुकाबले में छठा झटका लगा है. टीम की बल्लेबाज अरुंधति रेड्डी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. वह कैर की गेंद पर आउट हुईं.
दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान लैनिंग आउट
दिल्ली कैपिटल्स को खिताबी मुकाबले में बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान और अब तक सेट होकर बल्लेबाजी कर रही मेग लैनिंग 35 रन बनाकर रन आउट हो गई हैं.
दिल्ली को लगा चौथा झटका, मारिजान काप आउट
दिल्ली कैपिटल्स की पारी मुंबई के खिलाफ बिखरते हुए नजर आ रही है. टीम को चौथा झटका मारिजान काप के रूप में लगा है. काप 18 रन बनाकर कैर की गेंद पर आउट हुई हैं.
मेग लैनिंग और मारिजान काप ने दिल्ली को संभाला
दिल्ली की पारी को कप्तान मेग लैनिंग 35 और मारिजान काप 14 रन बनाकर संभाल लिया है. दोनों इस समय क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली की टीम को अगर मैच में बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों का अंत तक खेलना बहुत जरुरी है. टीम का स्कोर 10 ओवर में 68 रन है.
रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की टीम भी पहुंची स्टेडियम
फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मुंबई इंडियंस की मेंस टीम भी पहुंची हैं. स्टेडियम में रोहित शर्मा, ईशान किशन समेत कई प्लेयर्स मैदान में नजर आ रहे हैं.
Tweet
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी फाइनल में आएं नजर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबले देखने पहुंचे हैं. वही इस मुकाबले में मुंबई का सर्मथन करते हुए नजर आ रहे हैं.
Tweet
पावर प्ले में दिल्ली ने बनाये 38 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पावर प्ले में 38 रन बनाये. इस दौरान दिल्ली के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये. सबसे पहले शेफाली वर्मा का विकेट गिरा. उसके बार एलिस कैप्सी शून्य पर आउट हो गयीं. तीसरे विकेट के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स 9 रन बनाकर आउट हुईं. सभी तीन विकेट ईशी वॉन्ग ने चटकाये.
जेमिमा आउट, दिल्ली को तीसरा झटका
जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. सभी तीन विकेट इशी वॉन्ग ने चटकाये. जेमिमा 9 रन बनाकर आउट हुई हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मरीजाने कैप आयी हैं. दिल्ली को 35 रन पर तीन झटके लगे हैं.
दिल्ली को दूसरा झटका, कैप्सी आउट
दिल्ली को दूसरे ही ओवर में यह दूसरा झटका लगा है. धाकड़ बल्लेबाज एलिस कैप्सी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गयी हैं. इशी वॉन्ग ने दोनों विकेट चटकाये हैं. सबसे हैरानी की बात है कि दोनों बल्लेबाज फुलटॉस गेंद पर आउट हुई हैं.
शेफाली वर्मा आउट, दिल्ली को पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. शेफाली अच्छी लय में दिख रही थीं. उन्होंने महज चार गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 11 रन बना लिये थे.
इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए हो रहा है मुकाबला
Tweet
खिताबी मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिं करने आई हैं.
फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला
दिल्ली की कप्तान मेंग लैनिंग ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई की इशी वॉन्ग ने ली है पहली हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज इशी वॉन्ग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में इस सीजन की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया था.
ऐतिहासिक जीत से एक कदम दूर दिल्ली और मुंबई
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल का मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. यह एक ऐतिहासिक मुकाबला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली या मुंबई कौन इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीत पाएगी.
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग के पास है ऑरेंज कैप
औरेंज कैप दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के पास है. लैनिंग 8 मैचों में 51.56 के औसत से 310 रन बनाकर सबसे आगे है. वहीं मुंबई की नैट सिवर ब्रंट ने अबतक 272 रन बनाए हैं. ऐसे में फाइनल में लैनिंग और उनके बीच ऑरेंज कैप की जंग देखने को मिलेगी.
मेग लैनिंग और हरमनप्रीत के बीच होगी रोमांचक जंग
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत की मुंबई इंडियंस के बीच होगा. दोनों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज फैंस को रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
थोड़ी देर में शुरु होगी क्लोजिंग सेरेमनी
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज थोड़ी देर में होगा. समापन सारोह में दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया जैसी बॉलीवुड सितारे परफॉर्मेंस करती हुई नजर आ सकती हैं.
फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मेथ्युज, नताली सिवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक.
फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
हेले मेथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मैग लैनिंग, शैफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकार, मारीजान कैप, नताली सिवर (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),साइका इशाक, राधा यादव, इसी वोंग.
कब और कहां देखें लाइव?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप फ्री में देखा जा सकता है.