मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया है वहीं इसकी पूरी स्क्वॉड इस तरह है. धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट और सोनम यादव.
आरसीबी ने स्मृति मंधाना को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं इनकी पूरी स्क्वॉड इस तरह है. ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, डेन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जानजाद, आशा शोबाना, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार और श्रेयंका पाटिल.
गुजरात जाएंट्स ने बेथ मूनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है. वहीं उनके अलावा टीम की पूरी स्क्वॉड इस तरह है. एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता और शबनम शकील.
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान मेग लैनिंग को अपनी कमान सौंपी है. लैनिंग के अलावा टीम की स्क्वॉड इस प्रकार है. एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, टिटास साधु, जासिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और मारिजाने कैप.
यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं उनके अलावा पूरी टीम की स्क्वॉड इस प्रकार है. सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शाबनीम इस्माइल, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस याशारी, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.
महिला प्रीमियर लीग के शुरुआत से पहले इसके मैस्कॉट का भी अनावरण कर दिया गया है. इस मैस्कॉट का नाम ‘शक्ति’ रखा गया है. BCCI सचिव जय शाह ने इसका अनावरण किया.
आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जायेगा. इस लीग का फाइनल 26 मार्च को होगा. सभी मैच मुंबई में खेले जायेंगे. पुरुष आईपीएल की तरह टाटा ही महिला प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है.