WPL 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें PHOTOS

WPL 2023 All Captains: महिला प्रीमियर लीग की पहले सीजन के शुरूआत से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है. पहले सीजन के लिए 2 भारतीय खिलाड़ी और 3 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को अलग-अलग टीमों ने कमान सौंपी है. इस लीग की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2023 5:23 PM
undefined
Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 8

मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया है वहीं इसकी पूरी स्क्वॉड इस तरह है. धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट और सोनम यादव.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 9

आरसीबी ने स्मृति मंधाना को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं इनकी पूरी स्क्वॉड इस तरह है. ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, डेन वान निकर्क, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जानजाद, आशा शोबाना, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार और श्रेयंका पाटिल.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 10

गुजरात जाएंट्स ने बेथ मूनी को अपने टीम का कप्तान बनाया है. वहीं उनके अलावा टीम की पूरी स्क्वॉड इस तरह है. एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता और शबनम शकील.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 11

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान मेग लैनिंग को अपनी कमान सौंपी है. लैनिंग के अलावा टीम की स्क्वॉड इस प्रकार है. एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, टिटास साधु, जासिया अख्तर, तारा नॉरिस, अपर्णा मंडल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और मारिजाने कैप.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 12

यूपी वॉरियर्स ने एलिसा हीली को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. वहीं उनके अलावा पूरी टीम की स्क्वॉड इस प्रकार है. सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शाबनीम इस्माइल, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस याशारी, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 13

महिला प्रीमियर लीग के शुरुआत से पहले इसके मैस्कॉट का भी अनावरण कर दिया गया है. इस मैस्कॉट का नाम ‘शक्ति’ रखा गया है. BCCI सचिव जय शाह ने इसका अनावरण किया.

Wpl 2023: 2 भारतीय और 3 ऑस्ट्रेलियाई को मिली महिला प्रीमियर लीग में टीम की कमान, देखें photos 14

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जायेगा. इस लीग का फाइनल 26 मार्च को होगा. सभी मैच मुंबई में खेले जायेंगे. पुरुष आईपीएल की तरह टाटा ही महिला प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है.

Next Article

Exit mobile version