11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया YO-YO टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय खिलाड़ियों का 24 अगस्त से बेंगलुरु स्थित अलूर क्रिकेट ग्राउंड में 6 दिवसीय अभ्यास कैंप की शुरुआत हो गई है. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या भी ‘ड्रिल्स’ में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल थे और टेस्ट में सफल रहे.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 9

Indian Team Players Passed Yo-Yo Test: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को फिटनेस ‘ड्रिल्स’ का कड़ा अभ्यास किया, जिसमें ‘यो-यो’ टेस्ट भी शामिल था. इस अभ्यास में मौजूद सभी खिलाड़ी ‘यो-यो’ टेस्ट में खरे उतरे. आपको बता दें कि इस टेस्ट को पास करने और अपने फिटनेस को साबित करने के लिए बीसीसीआई ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 का रखा है. यह परीक्षण 6 दिवसीय अनुकूलन शिविर और कौशल निखारने के लिए लगे इस शिविर का हिस्सा है.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 10

हैरानी की बात नहीं है कि विराट कोहली इसमें सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल करने में सफल रहे. पता चला है कि यहां केएससीए-अलूर मैदान पर कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और वनडे टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या भी ‘ड्रिल्स’ में अन्य खिलाड़ियों के साथ शामिल थे और टेस्ट में सफल रहे.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 11

पीटीआई को एक सूत्र ने दिए अपने बयान में कहा कि फिटनेस टेस्ट में सभी सफल रहे और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को भेज दी जाएगी. वहीं जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के 25 अगस्त को इस कैंप से जुड़ने की उम्मीद है. वहीं इन सभी का यो-यो टेस्ट नहीं लिया जाएगा.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 12

ये चारों खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुई आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद डबलिन से बेंगलुरु पहुंचेंगे. गुरुवार को ‘यो-यो’ टेस्ट को छोड़कर ‘ड्रिल्स’ ज्यादातर इंडोर ही करायी गयी लेकिन शुक्रवार से आउटडोर अभ्यास बढ़ाया जायेगा. आयरलैंड से लौट रहे खिलाड़ियों का ‘यो-यो’ टेस्ट नहीं कराया जायेगा बल्कि उन्हें शिविर के कौशल निखारने वाले हिस्से में शामिल किया जायेगा.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 13

पीटीआई ने बुधवार को खबर दी थी कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों के कई पैरामीटर की जांच की जायेगी जैसे लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कैल्सियम, विटामिन बी12 और डी, क्रेटनिन, टेस्टोस्टेरोन और डेक्सा परीक्षण. आउटडोर गतिविधियों में ‘मैच सिम्युलेशन’ (मैच की तरह की परिस्थिति में अभ्यास) सत्र शामिल होंगे जिसकी निगरानी बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रखेंगे.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 14

टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की प्रगति पर नजर लगाए हुए है. राहुल भी फिटनेस ड्रिल्स में शामिल थे लेकिन उनका ‘यो-यो’ टेस्ट नहीं किया गया. राहुल को भारत की एशिया कप की टीम में शामिल किया गया है और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हल्की चोट लगी है जो उनकी पिछली चोट से संबंधित नहीं है.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 15

हालांकि, संजू सैमसन को एशिया कप टीम में ‘रिजर्व’ खिलाड़ी के तौर पर राहुल के कवर के रूप में शामिल किया गया है. टीम मैनेजमेंट और एनसीए का स्टाफ राहुल की बल्लेबाजी फिटनेस से संतुष्ट है लेकिन विकेटकीपिंग जिम्मेदारियों को लेकर इस खिलाड़ी की तैयारी पर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है. आगामी दिनों में इस पहलू पर नजर रखी जाएगी.

Undefined
Asia cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया yo-yo टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर 16

फिलहाल राहुल एशिया कप के शुरुआती हिस्से में बाहर रह सकते हैं. मीडिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एनसीए अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी है लेकिन उन पर भी नजर रखी जाएगी क्योंकि मुंबई का यह खिलाड़ी भी चोट से वापसी कर रहा है. यह शिविर 29 अगसत को खत्म होगा और भारतीय टीम अगले दिन कोलंबो रवाना होगी.

Also Read: Asia Cup से पहले मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी के साथ विवाद के मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें