Loading election data...

IND vs PAK: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 128 रनों के बड़े अंतर से हराया.

By Saurav kumar | July 23, 2023 10:09 PM
undefined
Ind vs pak: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो 6

भारत और पाकिस्तान के बीच आज इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान ने भारत पर शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शानदार ढंग से 352 रन बना डाले. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी शुरू में ही लड़खड़ा गयी और अंत में पूरी टीम 40 ओवर में 228 रन पर आउट हो गयी.

Ind vs pak: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो 7

पाकिस्तान की ओर से तय्यब ताहिर ने कमाल की पारी खेलते हुए 71 गेंदों पर 108 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. तय्यब ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए.

Ind vs pak: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो 8

तय्यब के अलावा पाकिस्तान की ओर से कप्तान सैम अयूब ने 51 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से एक और अर्धशतक साहिबजादा फरहान के बल्ले से निकला. उन्होंने 62 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

Ind vs pak: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो 9

पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने भारतीय टीम के गेंदबाज फीके नजर आए. कोई भी भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने से नहीं रोक सका. सभी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया.

Ind vs pak: खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाजी, तय्यब ताहिर बने मैच के हीरो 10

भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य की शुरुआत ठीक की. हालांकि ओपनर्स के आउट होने के बाद भारतीय टीम के कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सकें. भारत की ओर से फाइनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली. अभिषेक के अलावा टीम के कप्तान यश धूल ने 39 रन की पारी खेली. भारतीय टीम इस चेज में लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम महज 224 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने फाइनल का मुकाबला 128 रनों से गंवा दिया.

Also Read: IND vs WI: मुकेश कुमार के प्रदर्शन से गदगद हुए टीम इंडिया के बॉलिंग कोच, तारीफ में कही बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version