लाइव अपडेट
श्रीलंका ने पांच विकेट से जीता पहला मुकाबला, असालंका-सदीरा ने जड़ा अर्धशतक
मथीसा पथिराना की धारदार गेंदबाजी के बाद चरित असलंका और सदीरा समरविक्रम के अर्धशतक और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. श्रीलंका की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह लगातार 11वीं जीत है. बांग्लादेश के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने असलंका (नाबाद 65 रन, 92 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और समरविक्रम (54 रन, 77 गेंद, छह चौके) के बीच चौथे विकेट की 78 रन की साझेदारी की बदौलत 11 ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शंटो (89) के अर्धशतक के बावजूद तेज गेंदबाज पथिराना (32 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. श्रीलंका ने लगातार 11वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विरोधी टीम को ऑल आउट किया जो विश्व रिकॉर्ड है. शंटो ने 122 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे. उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. उन्होंने तौहीद हृदय (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों पाथुम निसांका (14) और दिमुथ करूणारत्ने (01) के विकेट गंवा दिए. तास्किन अहमद ने पारी के तीसरे ओवर में करूणारत्ने को बोल्ड किया जबकि अगले ओवर में शरीफुल इस्लाम ने लय में दिख रहे निसांका को विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान के हाथों कैच कराया. कुसाल मेंडिस भी पांच रन बनाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए जिससे मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया. सदीरा समरविक्रम ने रन गति बनाए रखी. उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को लय हासिल नहीं करने दी. उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान पर चौका जड़ने के अलावा शाकिब के ओवर में दो चौके मारे. समरविक्रम ने चरित असलंका के साथ मिलकर स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंद को सबक भी सिखाया. श्रीलंका के रनों का शतक 22वें ओवर में पूरा हुआ. समरविक्रम ने तास्किन पर चौके और फिर शरीफुल पर एक रन के साथ 59 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. असलंका ने भी शरीफुल की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. मेहदी हसन ने समरविक्रम को मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. समरविक्रम ने 77 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे. शाकिब ने धनंजय डिसिल्वा (02) को बोल्ड करके बांग्लादेश को वापसी दिलाने की कोशिश की और श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 128 रन किया. असलंका ने इसके बाद कप्तान दासुन शनाका के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. श्रीलंका को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी और असलंका ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. असलंका ने इस बीच मेहदी हसन पर छक्के के साथ 88 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने तास्किन पर चौके साथ टीम को जीत दिलाई.
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. टीम 32 ओवर में 132 रन बना चुकी है. श्रीलंका को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है. चरिथ असालंका का साथ देने के लिए क्रीज पर कप्तान दासुन सनाका आए हैं. मैच पर अब भी श्रीलंका की पकड़ बनी हुई है.
सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक
सदीरा समरविक्रमा ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 69 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. चरिथ आसालंका दूसरी छोर पर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. श्रीलंका धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.
श्रीलंका का स्कोर 100 रन
22 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 100 का स्कोर छू लिया है. इस दौरान टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ आसालंका ने टीम की पारी को संभाला. समरविक्रमा 44 और असालंका 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 65 रनों की जरूरत है.
श्रीलंका का स्कोर 50 के पार
12 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 50 के पार तो पहुंच गया है, लेकिन टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिर गये हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 113 रनों की जरूरत है.
कुसल मेंडिस आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका
शाकिब उल हसन ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है. कुसल मेंडिस केवल पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. शाकिब ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर चरिथ आसालंका आए हैं.
पथुम निसांका आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका
श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका लगा है. पथुम निसांका आउट हो गये हैं. उन्होंने टीम के लिए 14 रनों का योगदान किया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सदीरा समरविक्रमा क्रीज पर आए हैं.
दिमुथ करुणारत्ने आउट, श्रीलंका को पहला झटका
श्रीलंका को पहला झटका लगा है. दिमुथ करुणारत्ने आउट हो गये हैं. वह केवल एक रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कुसल मेंडिस क्रीज पर आए हैं.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 164 रनों पर रोका
नजमुल हुसैन शंटो के अर्धशतक के बावजूद श्रीलंका के गेंदबाजों ने गुरुवार को यहां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्लादेश को 164 रन पर ढेर कर दिया. शंटो ने 122 गेंद में सात चौकों की मदद से 89 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. उन्होंने तौहीद हृदय (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की. पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की थोड़ी उछाल भरी पिच पर बांग्लादेश की टीम तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना (32 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और उसने आठवें ओवर में 25 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (16) और तंजीद हसन (00) के विकेट गंवा दिए. इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज तीक्षणा ने दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे तंजीद को पगबाधा किया जबकि नईम ने धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर पाथुम निसांका को कैच थमाया. पथिराना ने 11वें ओवर में शाकिब (05) को विकेटकीपर कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन किया. शंटो ने एक छोर संभाले रखा. उन्हें तौहीद के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. शंटो ने पथिराना पर चौका और एक रन के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. शंटो ने 24वें ओवर में दासुन शनाका पर चौके के साथ 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन श्रीलंका के कप्तान ने एक गेंद बाद तौहीद (20) को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. तौहीद को मैदानी अंपयार ने आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला श्रीलंका के पक्ष में गया. बांग्लादेश के रनों का शतक 26वें ओवर में पूरा हुआ. शंटो और मुशफिकुर रहीम ने दुनिथ वेलालागे पर चौके जड़े. अनुभवी मुशफिकुर (13) ने पथिराना की गेंद को अपरकट करने की कोशिश में थर्ड मैन पर दिमुथ करूणारत्ने को कैच थमा दिया जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन हो गया. मेहदी हसन मिराज भी सिर्फ पांच रन बनाकर रन आउट हुए. तीक्षणा ने शंटो को बोल्ड करके श्रीलंका की चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया. पथिराना ने तास्किन अहमद (00) और मुस्ताफिजुर रहमान (00) को आउट करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया.
नजमुल हुसैन शांतो आउट, बांग्लादेश को आठवां झटका
नजमुल हुसैन शांतो को महीश थीक्षाना ने बोल्ड कर दिया है. शांतो शतक से चूक गये. उन्होंने 122 गेंद पर 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने अकेले ही बांग्लादेश की पारी को संभालकर रखा. शांतो ने अपनी पारी में सात चौके जड़े.
मेहदी हसन आउट, बांग्लादेश को सातवां झटका
मेहदी हसन आउट हो गये हैं. उन्होंने 16 गेंद पर छह रन बनाये. बांग्लादेश को सातवां झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में तसकीन अहमद क्रीज पर आए हैं. बांग्लादेश को सातवां झटका 162 के स्कोर पर लगा है.
बांग्लादेश को छठा झटका, मेहदी हसन आउट
मेहदी हसन मिराज पांच रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये हैं. उन्होंने 11 गेंद पर पांच रनों की पारी खेली. बांग्लादेश को छठा झटका लगा है.
मुश्फीकुर रहीम आउट, बांग्लादेश को पांचवां झटका
बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा है. मुश्फीकुर रहीम 22 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. बांग्लादेश को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा है. पथराना की गेंद पर करुणारत्ने ने रहीम का शानदार कैच पकड़ा.
नजमुल हुसैन शान्तो ने जड़ा अर्धशतक
नजमुल हुसैन शान्तो ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 74 गेंद पर 56 पर बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है. बांग्लादेश के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. 95 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के चार शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
36 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा. कप्तान शाकिब अल हसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. शाकिब को मथीशा पाथिराना ने बोल्ड किया. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले तौहीद हृदोय क्रीज पर आए हैं.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
25 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. मोहमम्द नईम 16 रन बनाकर आउट हुए. अब दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. नईम को स्पिन ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने पवेलियन भेजा. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शाकिब अल हसन क्रीज पर आए हैं.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश को लगा पहला झटका
बांग्लादेश का पहला विकेट तंजीद हसन के रूप में गिरा. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हसन बिना खाता खोले ही महीश थीक्षाना की गेंद पर आउट हो गए. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर आए हैं.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, नईम और तंजीद हसन क्रीज पर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की ओर से मोहम्मद नईम और तंजीद हसन पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं श्रीलंका के लिए कसून रजिता करेंगे पहला ओवर.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : श्रीलंका प्लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश प्लेइंग 11
मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : पिच रिपोर्ट
पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है. ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा. इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है.
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
श्रीलंका बांग्लादेश लाइव स्कोर : श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना
कब और कहां देखें लाइव?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गुरुवार, 31 अगस्त को भारतीय समयनुसार 31 दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस 2:30 बजे किया जाएगा. एशिया कप के सभी मुकाबले डिजनी प्लस हॉस्टार मोबाईल ऐप पर फ्री में देखा जा सकते हैं. वहीं, टीवी पर मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के जरिए किया जाएगा.
बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, अनामुल हक, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब.
श्रीलंका टीम
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, कुसल परेरा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलागे, बिनुरा फर्नांडो.
एशिया कप में आज श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच भिड़ंत
एशिया कप 2023 में आज (31 अगस्त) श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लीकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दासुन शनाका श्रीलंका की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं.