World Cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन

World Cup 2023: 2019 में इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स अपने वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न ले सकते हैं. बेन स्टोक्स पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब वह अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने के लिए तैयार हैं.

By Sanjeet Kumar | August 15, 2023 7:28 AM
undefined
World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 7

Ben Stokes Comeback In ODI Format: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ब्रिटिश डेली ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के अनुसार संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने को तैयार हैं. भले ही इसके लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सत्र में नहीं खेल पाएं. बशर्ते इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान उनसे इसके लिए कहें.

World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 8

इस अखबार की खबर के अनुसार, ‘बेन स्टोक्स ‘यू-टर्न’ लेने को तैयार हैं. वह अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल विश्व कप में मदद करेंगे, भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में नहीं खेल पाएं. अखबार के मुताबिक, ‘अगर सफेद गेंद की टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे पूछें तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अब विश्व कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं.

World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 9

हालांकि, बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16 करोड़ रुपये के सालाना करार को छोड़ सकते हैं, क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी. अगर बेन स्टोक्स आईपीएल में मई के अंत तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बिताएंगे, जो उनके लिए संभव नहीं होगा.

World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 10

स्टोक्स के घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है. इसके लिए आईपीएल (IPL) विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे बेन स्टोक्स प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की अगुआई जारी रख सकते हैं.

World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 11

बेन स्टोक्स के इंग्लैंड की वनडे टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना होगी. इस डर के बीच कि वह कितनी गेंदबाजी कर सकते हैं, इंग्लैंड उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुनने के लिए तैयार है. बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान भी यह भूमिका निभाई थी.

World cup के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन 12

गौरतलब है कि साल 2019 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर के बाद इंग्लैंड ने विश्व कप जीता तब बेन स्टोक्स ही प्लेयर ऑफ द मैच थे. जब इंग्लैंड ने पिछले साल मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप जीता था तब भी बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.

Also Read: एमएस धोनी का ‘सबसे प्यारा वीडियो’ इंटरनेट पर वायरल, ‘माही’ की गोद में बैठी है एक छोटी सी बच्ची

Next Article

Exit mobile version