Ben Stokes Love Story: बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की काया पलट दी है. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम का खेल अलग ही स्तर पर देखने को मिला है. स्टोक्स की गिनती अब दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी की जाती है. क्रिकेट के अलावा स्टोक्स की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
बेन स्टोक्स ने 14 अक्टूबर 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड क्लारे रेटक्लिफ से शादी की थी. लेकिन इससे पहले ही वह पिता बन चुके थे. दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में एक काउंटी मैच के दौरान हुई थी. इसके बाद क्लारे में स्टोक्स को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद चैटिंग से शुरू हुए सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.
क्लारे रेटक्लिफ शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां बन चुकी थी. क्लारे पेशे से एक प्राइमरी स्कूल टीचर हैं. स्टोक्स और क्लारे ने शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे और 2013 में दोनों ने सगाई कर ली.
शादी के एक साल बाद दोनों के बीच में झगड़ों की खबर ने काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी. लेकिन इन सभी खबरों पर खुद क्लारे ने विराम लगाते हुए उन्हें सिर्फ एक अफवाह करार दिया था. बेन स्टोक्स ने भी शादी के 2 साल पूरे होने पर क्लारे के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की थी.
साल 2012 में बेन और क्लारे पहली बार माता-पिता बने जब उनके बेटे लेटन ने जन्म लिया था. इसके बाद दोनों साल 2015 में दोनों दूसरी बार माता-पिता बने जब उनकी बेटी लिब्बी ने जन्म लिया.
दोनों की शादी 2017 में समरसेट के ‘सेंट मैरी दी वर्जिन चर्च’ में किश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी. दोनों की शादी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. क्लारे इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती है और खूबसूरती के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से बिल्कुल कम नहीं है.
बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती है. इंग्लैंड टेस्ट टीम उनके नेतृत्व में इस समय काफी बेहतरीन खेल दिखा रही है. स्टोक्स अब तक इंग्लैंड के लिए 93 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 14 में से 11 मैच जीत हैं.
Also Read: Ashes 2023: पहले टेस्ट में हार के बाद भी कॉन्फिडेंट नजर आएं बेन स्टोक्स, कहा- हम ऐसा खेलना जारी रखेंगे