14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें

Team India: एशिया कप 2023 भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को संभवत इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 7

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से श्रीलंका में होगा. इस मैच का दोनों देशों में फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं एशिया कप कई खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहां अच्छा प्रदर्शन कर वह वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पा सकते हैं. तो चलिए ऐसे पांच प्लेयर्स के बारे में जानते हैं जो एशिया कप में हैं और अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वह वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 8

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलायी है. एशिया कप में उन्हें युजवेंद्र चहल के ऊपर तवज्जो दी गई है. अगर एशिया कप में वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं तो उनका वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि कुलदीप ने 84 वनडे में 141 विकेट लिए हैं, उनका सबसे अच्छा स्पेल 25 रन देकर 6 विकेट लेने का है. वनडे में कुलदीप का इकॉनमी 5.16 का है.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 9

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उन्हें अभी खुद को साबित करना है. उन्हें टी20 प्लेयर के तौर पर देखा जाता है ऐसे में उनका एशिया कप में चलना जरुरी होगा क्योंकि ये वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप भी वनडे फॉर्मेट में होगा, ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में एशिया कप में खुद को साबित करना होगा. सूर्या ने अभी तक खेले 26 वनडे में 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 24.33 का है.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 10

आईपीएल में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज में तिलक ने अच्छा प्रदर्शन कर सभी को खुश किया. नतीजा कि वह एशिया कप स्क्वॉड में चुने गए हैं, लेकिन ये अलग (वनडे) फॉर्मेट है और उनकी डेब्यू सीरीज भी. तिलक वर्मा अगर प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं और उनका प्रदर्शन खराब रहा तो उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना इस साल अधूरा रह सकता है.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 11

अक्षर पटेल ने आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर खूब प्रभावित किया, जहां दिल्ली के टॉप बल्लेबाज फेल हो रहे थे वहां वह गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे. टी20 फॉर्मेट की बात अलग है, वनडे में अक्षर पटेल का रोल बड़ा हो जाएगा. उन्हें जरुरत पड़ने पर पारी संभालनी होगी और गेंदबाज के रूप में मिडिल आर्डर में रनों की गति को रोकना होगा. पटेल ने 52 वनडे मैचों में 58 विकेट लिए हैं, उनका इकॉनमी 4.51 का है. पटेल के लिए एशिया कप में चलना महत्वपूर्ण होगा.

Undefined
Asia cup 2023: ऐसे 5 खिलाड़ी जो एशिया कप में नहीं चले तो वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, देखें 12

27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 वनडे मैच खेले हैं, इसमें 25 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी 5.32 का रहा है. बुमराह चोट से वापसी कर रहे हैं, तो अन्य तेज गेंदबाजों का चलना भी महत्वपूर्ण होगा. प्रसिद्ध कृष्णा एशिया कप में शामिल तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो उन्हें भुनाना होगा. क्योंकि अगर वह यहां फेल हुए तो उनका वर्ल्ड कप में जाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

Also Read: Virat Kohli: गांगुली के बाद एबी डिविलियर्स ने भी कहा- नंबर 4 के लिये परफेक्ट हैं किंग कोहली, जानें वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें