Harbhajan Singh Birthday Special: दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से खौफ दिलाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है. 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्में हरभजन आज 43 साल के हो गए हैं. ‘भज्जी’ और ‘टर्बनेटर’ के नाम से दुनिया में मशहूर हरभजन सिंह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प रही है. वह परिवार को चलाने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाना चाहते थे, लेकिन बहनों की जिद ने उन्हें रोक लिया और आज वह एक स्टार बन गए हैं.
सिख परिवार में जन्में हरभजन सिंह एकलौते लड़के थे, उनकी 5 बहनें हैं. उनके पिता एक फ्रीडम फाइटर थे. हरभजन सिंह जब 21 साल के थे तब उनके पिता की मौत हो गई थी. पिता के देहांत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर आ गई थी. तब उन्होंने घर चलाने के लिए कनाडा जाकर ट्रक चलाने की सोची, लेकिन उनकी बहनों ने उन्हें रोक लिया और क्रिकेट में ही अपनी किस्मत आजमाने की सलाह दी. इसके एक साल बाद ही हरभजन सिंह ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. फिर 2001 में उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिला.
3⃣6⃣7⃣ Intl. matches 👌
— BCCI (@BCCI) July 3, 2023
7⃣1⃣1⃣ Intl. wickets 👍
3⃣5⃣6⃣9⃣ Intl. runs 💪
First #TeamIndia bowler to scalp a Test hat-trick 🔝
2⃣0⃣0⃣7⃣ ICC World Twenty20 & 2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup-winner 🏆 🏆
Here's wishing the legendary @harbhajan_singh a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/pgaKZ6oeAt
हरभजन सिंह ने भारत के लिए साल 1998 में डेब्यू किया था. उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हरभजन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 2 विकेट झटके थे. हरभजन सिंह पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक लेने का करनामा किया था. उन्होंने साल 2001 में ही ईडन गार्डन स्टेडियम में रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट को चलता किया था.
आपको जानकार हैरानी होगी कि गेंदबाजी में डंका बजाने वाले हरभजन सिंह पहले एक बल्लेबाज बनना चाहते थे. वह इसके लिए काफी प्रैक्टिस भी करते थे. लेकिन उनके कोच दविंदर अरोड़ा ने उनकी गेंदबाजी के हुनर को पहचाना और उन्हें स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी. हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें बल्लेबाजी नहीं आती थी. कई मौकों पर उन्होंने जमकर छक्कों-चौकों की बरसात की है.
हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई अहम मौके पर विकेट निकाल कर दिए. हरभजन सिंह ने अपने करियर में 700 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट, 236 वनडे मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 2 शतक भी जड़े हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में भी भज्जी का दबदबा रहा है. हरभजन 163 मैचों में 150 विकेट के साथ आईपीएल में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हरभजन ने अपने करियर में चार बार आईपीएल ट्रॉफी भी उठाई है.
हरभजन सिंह ने जिस तरह मैदान में शानदार प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीता हैं उसी तरह इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी रही है. हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी. 2016 में दोनों कपल की एक बेटी हुई. दोनों के बारे में यह भी कहा जाता हैं कि दोनों ने शादी के पहले 8 साल तक इंतजार किया था.