ICC ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और सभी को ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है. मेजबान भारत को 9 अलग-अलग वेन्यू पर 9 मैच खेलने हैं. पिछले 10 सालों से आईसीसी खिताब की तलाश कर रही टीम इंडिया को पहले मैच में पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से भिड़ना है. वहीं भारत को 15 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से चुनौती मिलेगी. तो आईए जानते हैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मैच किस-किस टीम से होंगे और उनके खिलाफ क्या चुनौतियां रहेंगी.
8 अक्टूबर : भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने अलग ही खेल के लिए जानी जाती है. चेन्नई की स्पिन पिच पर ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेना भारत के लिए मुश्किल जरुर होगी, लेकिन जीत दर्ज करना असंभव नहीं होगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर चल रही है. संघ ने पिच भी नये सिरे से तैयार की है. पिच की खुदाई कर उसमें लाल मिट्टी भरी गयी है. वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 3 बार ही भिड़े हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 2 बार भारत को मात दी है, जबकि भारत ने सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत के दूसरे सबसे पुराने स्टेडियम में टीम इंडिया अबतक 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पायी है.
11 अक्टूबर : भारत Vs अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)
अफगानिस्तान विश्व कप में सीधे क्वालिफाइ करनेवाली टीम है. उसने पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका को पछाड़ कर खुद ही क्वालिफिकेशन हासिल किया है. पिछले कुछ वर्षों से शानदार खेल रही है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे कई वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं, जिनके दम पर उलटफेर कर सकती है. भारतीय टीम इस खतरे से अच्छे से वाकिफ है. हालांकि, भारत के पास भी विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज होंगे, जो अफगानिस्तान की राह में बाधक होंगे. अफगानिस्तान की टीम दिल्ली में पहली बार कोई वनडे मैच खेलेगी. जबकि भारत ने यहां 1982 से लेकर अब तक कुल 21 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उसे 13 में जीत मिली है. अरुण जेटली स्टेडियम ने कुल 26 वनडे मैचों की मेजबानी की है.
15 अक्टूबर, भारत Vs पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
15 अक्टूबर को भारतीय टीम का बेहद अहम मैच होने वाला है. एक लाख 30 हजार दर्शक क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट राइवलरी देखने को मिलेगी. इस मैदान पर साल 1984 से इंटरनेशनल मुकाबले हो रहे हैं. भारत का यहां 50-50 का रिकॉर्ड रहा है. यहां 18 में से 10 मैच में भारत को जीत मिली है. बड़े आउटफील्ड के चलते यहां स्पिनर्स गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. यहां कुल 14 पिच हैं. गेंदबाजी पाकिस्तान का सबसे मजबूत पक्ष है, ऐसे में रोहित शर्मा की टीम के लिए फ्लैट पिच के साथ ही जायेगी. भारत अपने घर पर काली मिट्टी की पिचों पर खेलना पसंद करता है, जिसमें कम उछाल और धीमापन होगा.
19 अक्टूबर: भारत Vs बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (पुणे)
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश ने काफी सुधार किया है. टीम ने पिछले साल वनडे सीरीज में भारत को हराया था. पुणे में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करना होगा. हालांकि भारत को घर में खेलने का लाभ मिलेगा, लेकिन रोहित को 2007 की घटना याद होगी. 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से हार की वजह से टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. पुणे के मैदान पर भारत और बांग्लादेश पहली बार भिड़ेंगे. यहां अब तक कुल 7 वनडे मैच ही खेले गए हैं, जिनमें भारत 4 में जीता है. साल 2013 में यहां पहली बार कोई वनडे मैच खेला गया था.
22 अक्टूबर : भारत Vs न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (धर्मशाला)
टीम इंडया को अपने पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड से सबसे कड़ी चुनौती मिल सकती है. यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जायेगा. भारत को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से अकसर कड़ी टक्कर मिली है और धर्मशाला की परिस्थितियां उनके खेल के मुताबिक होगी. समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मैदान की पिच भारत की सबसे उछालभरी और तेज पिच है. कीवी टीम के पास घातक पेस बॉलिंग अटैक है. भारत ने यहां 2017 के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. यहां धूप होने पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है, लेकिन दिन ढलने के बाद ठंड बढ़ती है. ओस के दौरान गेंदबाजी भी चुनौती पूर्ण होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहली बार इस मैदान पर उतरेगा. अब तक यहां सिर्फ 4 ही वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें 2 में भारत को जीत और 2 में हार मिली है.
29 अक्टूबर : भारत Vs इंग्लैंड, इकाना स्टेडियम (लखनऊ)
भारतीय टीम को अपने छठे मैच से पहले एक हफ्ते का ब्रेक मिलेगा और फिर लखनऊ में इंग्लैंड को चुनौती देगी. इंडियन प्रीमियर लीग में इस वेन्यू पर रन बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा था. यह भारत के नये मैदानों में से एक है. भारत ने यहां खेलने के लिए इंग्लैंड जैसी सही टीम चुनी है, क्योंकि सभी को उम्मीद होगी कि उनके स्पिनर्स इंग्लिश बल्लेबाजों पर लगाम कस सकेंगे. वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी की टक्कर ही रही है. टीम इंडिया को यहां वनडे मुकाबले खेलने का आधा-अधूरा अनुभव है, ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से पार पाना कतई आसान नहीं होगा. काली मिट्टी से बनी एकाना की पिच में स्पिनर्स और गेंद की गति को समझना अहम होगा. भारत ने अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे हार मिली थी. जबकि इंग्लैंड पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगा.
2 नवंबर : भारत Vs क्वॉलीफायर 2, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
इस ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया 1987 से वनडे मैच खेल रही है. यहां अब तक भारत ने 20 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 11 जीते हैं और 9 हारे हैं. लेकिन अभी क्वॉलीफायर 2 का नाम तय नहीं है. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों में से कोई एक यहां भारत के खिलाफ खेलेगी.
05 नवंबर : भारत Vs साउथ अफ्रीका, ईडन गार्डेंस स्टेडियम (कोलकाता)
भारतीय टीम पांच नवंबर को सातवें मैच में कोलकाता के इडेन गार्डेंस में साउथ अफ्रीका को चुनौती देगी. वर्ल्ड कप में चौकर्स के नाम से मशहूर अफ्रीकी टीम के खिलाफ भी यह मैच आसान नहीं होने वाला है. सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में दर्शकों का हुजुम उमड़ता है. टीम इंडिया ने अबतक यहां 22 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 13 जीते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करना यहां असंभव ही माना जाता है. 20 मार्च, 2011 से सितंबर 2017 तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने लगातार छह मैचों में जीत हासिल की. बीते कुछ सालों में इडेन गार्डेंस की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली सतह में बदल चुकी है. ऐसे में साउथ अफ्रीका भी यहां टक्कर देने की स्थिति में नजर आता है. ओस निश्चित रूप से यहां एक बड़ा फैक्टर होगा.
11 नवंबर : भारत Vs क्वॉलीफायर 1, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
यह देश के सबसे पुराने स्टेडियम में से एक है, जहां भारत 1982 से वनडे क्रिकेट खेल रहा है. अब तक के इतिहास में इस मैदान ने 26 वनडे मैचों की मेजबानी की है. भारत ने 21 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 14 में उसे जीत मिली है. लेकिन क्वॉलीफायर 1 में भारत के खिलाफ कौन भिड़ेगा इसका अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा.
Also Read: World Cup 2023: ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी