Loading election data...

IND Vs NZ 3rd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदा, हार्दिक पांड्या की घातक गेंदबाजी

India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 168 रन से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया. भारत की धमाकेदार जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाये. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के नाबाद 126 रनों की पारी के दम पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में केवल 66 रन पर ढेर हो गयी.

By AmleshNandan Sinha | July 22, 2023 1:25 PM
an image

मुख्य बातें

India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 168 रन से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया. भारत की धमाकेदार जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाये. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के नाबाद 126 रनों की पारी के दम पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में केवल 66 रन पर ढेर हो गयी.

लाइव अपडेट

टी20 में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. यह दो देशों के बीच खेले गए मैच में जीत का सबसे बड़ा अंतर है. इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 2018 में 143 रन से हराया था. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2018 में 143 रन से हराया था. जबकि 2019 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 137 रन से हराया था.

हार्दिक पांड्या ने चटकाये सबसे अधिक 4 विकेट

हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 4 झटका दिया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 4 खिलाड़ियों को शिकार बनाया. जबकि अर्शदीप, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिये.

भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में 168 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत की धमाकेदार जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल बड़ी भूमिका रही. भारत के 234 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में केवल 66 रन पर ढेर हो गयी.

न्यूजीलैंड को 9वां झटका

हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 9वां झटका दिया. पांड्या ने टिकनर को अपना चौथा शिकार बनाया. पांड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर चार विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 66 ही बना पायी है.

पांड्या की घातक गेंदबाजी, लॉकी फर्ग्यूसन को किया आउट

हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजलैंड को 8वां झटका दिया. उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को शून्य के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पांड्या ने अब तक 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाया है.

मावी ने न्यूजीलैंड को दिया 7वां झटका, ईश सोढ़ी आउट

शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को एक ही ओवर में दो झटका दिया. पहले मिचेल सेंटनर को आउट किया. फिर ईश सोढ़ी को अपना दूसरा शिकार बनाया.

न्यूजीलैंड को 6ठा झटका, मिचेल सेंटनर आउट

न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

न्यूजीलैंड की टीम ने 8 ओवर की समाप्ति पर पांच विकेट खोकर 38 रन बना ली है. भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. खास कर हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने. दोनों ने अबतक दो-दो विकेट चटकाये हैं. जबकि एक विकेट उमरान मलिक ने चटकाया.

उमरान ने मिचेल को किया आउट

उमरान मलिक ने मिचेल ब्रेकवेल को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. न्यूजीलैंड की आधी टीम 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गयी है.

ग्लेन फिलिप्स आउट, न्यूजीलैंड को चौथा झटका

ग्लेन फिलिप्स दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को सात ही रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में फिलिप्स का शानदार कैच लपका है. एम ब्रेकवेल नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं.

कीवी को तीसरा झटका, चैपमैन आउट

कीवी टीम को पावर प्ले में ही तीसरा झटका लगा है. अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन शून्य पर आउट हो गये हैं.

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, डेवोन कॉनवे आउट

डेवोन कॉनवे एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कॉनवे का कैच लपका. न्यूजीलैंड को 4 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है.

न्यूजीलैंड को पहला झटका, फिन एलेन आउट

सलामी बल्लेबाज फिन एलेन आउट हो गये हैं. सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका.

न्यूजीलैंड की पारी शुरू

न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिन एलेन और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आये हैं.

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रनों का लक्ष्य

भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज कमाल की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 63 गेंद पर 12 चौके और सात छक्के की मदद से 126 रन बनाये. राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया को चौथा झटका 

हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल शतक बनाकर खेल रहे हैं. नये बल्लेबाज के रूप में दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक 

शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 54 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाये हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा पहला टी20 अर्धशतक

शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला टी20 अर्धशतक जड़ दिया है. गिल सात चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को तीसरा झटका

सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.

10 ओवर में भारत ने बनाये 102 रन

टीम इंडिया ने 10 ओवर की समाप्ति पर 102 रन बना लिये हैं. इस बीच भारत को ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो झटके लगे हैं. शुभमन गिल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव दूसरी छोर पर उनके साथ हैं.

टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी आउट

भारत को 87 रन पर दूसरा झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी 44 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं. त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की.

भारत ने पावर प्ले में बनाये 58 रन

टीम इंडिया ने पावर प्ले में 58 रन बना लिये हैं. 6 ओवर की समाप्ति पर भारत को एक झटका लगा है. ईशान किशन एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए हैं.

टीम इंडिया को पहला झटका, ईशान किशन आउट

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा है. किशन महज एक रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर राहुल त्रिपाठी आये हैं.

IND vs NZ 3rd T20: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को मौका दिया गया है.

IND vs NZ 3rd T20: भारतीय महिला U19 टीम हुई सम्मानित

आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला अंडर-19 टीम को बीसीसीआई की ओर से सम्मानित किया गया. महान सचिन तेंदुलकर ने टीम को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा. महिला अंडर-19 टीम ने आईसीसी की यह ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. किसी भी भारतीय महिला टीम के लिए यह पहली आईसीसी ट्रॉफी है.

IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर.

IND vs NZ 3rd T20: भारत का प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

IND vs NZ 3rd T20: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल पिछले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं. आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

IND vs NZ 3rd T20: भारतीय महिला U19 टीम को किया जायेगा सम्मानित

पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय महिला अंडर-19 टीम को बीसीसीआई की ओर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित किया जायेगा. महान बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर महिला टीम को सम्मानित करेंगे.

IND vs NZ 3rd T20: भारत का संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

IND Vs NZ T20 LIVE: दो मैचों में स्पिनरों का दबदबा

पिछले दो मुकाबलों में पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली है. खासकर स्पिनरों ने कमाल का टर्न हासिल किया. दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा कुछ ऐसा था कि न्यूजीलैंड 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी. भारतीय पारी के 13 ओवर स्पिनरों ने फेंके, दोनों पारियों में 29.5 ओवर स्पिनरों ने गेंदबाजी की.

IND Vs NZ T20 LIVE: शुभमन गिल और ईशान किशन दो मैच में फ्लॉप 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों में सलामी जोड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने कुछ दिनों पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. दोनों से आज ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला आज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जायेगा. यह एक निर्णायक मुकाबला होगा. जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी. भारत अब तक पिछले 24 घरेलू सीरीज में नहीं हारा है. हार्दिक यह लय बरकरार रखना चाहेंगे. भारत अपने टॉप के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. वहीं, गेंदबाजी में दो मैचों में जो प्रदर्शन दिखा है, उसे दुहराने का भी प्रयास करेगा.

Exit mobile version