IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के इन 5 बल्लेबाजों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अपने दम पर पलट सकते हैं मैच
IND vs WI: वनडे सीरीज बाद अब भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (3 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. यहां जानिए वेस्टइंडीज के वो 5 बल्लेबाज, जिनसे टीम इंडिया को सर्तक रहने की जरूरत है.
IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज भी अपने नाम करने पर होगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (3 अगस्त) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में होगा. तो आइए आपको बताते हैं वेस्टइंडीज के वो 5 धाकड़ बल्लेबाज, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम के कप्तान बने रोवमैन पॉवेल को टी20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए हैं. ऐसे में भारत को पहले टी20 में इस बल्लेबाज से सावधान रहने की जरूरत है.
निकोलस पूरन एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच का रुक बदलने की दम रखते हैं. आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलने वाले पूरन ने इस साल भी कई बड़ी पारियां खेली थी. लेकिन अब वेस्टइंडीज के फैंस को पूरन से उम्मीद होगी की वह भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को विजय बनाए.
भले ही भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में शिमरॉन हेटमायर का बल्ला न चला हो, लेकिन टी20 क्रिकेट में हेटमायर को तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में पहले टी20 में वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज से भारत को सावधान रहने की जरूरत है. अगर हेटमायर का बल्ला चला तो वह कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.
वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान शाई होप अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते टी20 सीरीज में टीम इंडिया की नाक में दम कर सकते हैं. शाई होप ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर भारत के खिलाफ ही बनाया है. वे अब तक कुल 8 बार भारत के खिलाफ खेलते हुए 50+ का स्कोर बना चुके हैं. भारत के खिलाफ शाई होप का ये आंकड़ा वाकई चिंता बढ़ाने वाला है. शाई होप भारत के खिलाफ वनडे में 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर काइल मेयर्स भी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए काल बन सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए थे और कैरेबियाई टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी. मेयर्स की खासियत ही यही है कि वह तेज गति से रन बनाते हैं.
वेस्टइंडीज टी20 टीम: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), अकील होसिन, अलजारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशाने थॉमस.
Also Read: IND vs WI: ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारत की जीत में चमक ये 5 खिलाड़ी