13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस

India vs New Zealand T20 JSCA Ranchi: टी20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बुधवार शाम को रांची पहुंचे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देख फैंस ने खूब शोर मचाया. न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी मोमेंट का व्लॉग बनाते नजर आये.

Undefined
Photos: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस 6

IND vs NZ 1st T20 Match JSCA Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों के क्रिकेटर बुधवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शाम 5 बजे के बाद से खिलाड़ियों के बाहर निकलने का क्रम शुरू हुआ. अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक शाम चार बजे से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे. जब खिलाड़ियों के दल ने बाहर निकलना शुरू किया, तो प्रशंसकों की खुशी देखते ही बन रही थी. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे.

Undefined
Photos: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस 7

सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी बाहर आये. जैसे ही हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़ और सूर्य कुमार यादव सहित अन्य खिलाड़ी बाहर आये, वैसे ही इन खिलाड़ियों का हाथ हिला कर स्वागत किया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से वीआइपी गेट के काफी पूर्व बैरिकेडिंग कर दी गयी. जिससे खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो. शाम सवा पांच बजे के करीब दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग बसों में बैठाकर पेट्रोलिंग करते हुए कड़ी सुरक्षा में होटल के लिए ले जाया गया. रास्ते भर खिलाड़ियों का लोगों ने स्वागत किया. वहीं कई खिलाड़ियों ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Undefined
Photos: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस 8

वहीं होटल रेडिशन ब्लू परिसर बुधवार, शाम चार बजे के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. प्रशासनिक पदाधिकारियों की गतिविधि तेज थी. सड़क किनारे बैरिकेडिंग कर फुटपाथ बनाया गया था. यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस इकट्ठा थे. जिसके बाद होटल रेडिशन ब्लू के समक्ष खड़े फैंस इंडिया… इंडिया का नारा लगाने लगे. होटल के मुख्य द्वार के समीप पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र लिये कलाकार खिलाड़ियों का स्वागत करने की तैयारी में जुटे थे. 05:27 बजे पुलिस स्कॉट टीम की गाड़ियां होटल के समीप पहुंची. पीछे-पीछे तीन बस. इतने में क्रिकेट फैंस का उत्साह तेज हो गया.

Also Read: IND vs NZ T20: कतार में घंटों लगने के बावजूद नहीं मिला टिकट, भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए परेशान रांची के फैंस
Undefined
Photos: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस 9

व्लॉग बनाते दिखे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अंदर प्रवेश करने के बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बस से उतरे. टीम न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर के देखकर फैंस ने खूब शोर मचाया. न्यूजीलैंड टीम के एक प्लेयर फैन्डम मोमेंट का व्लॉग बनाते नजर आये. बस से टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव के उतरते ही फैंस का उत्साह दोबारा बढ़ गया. सभी फैंस का अभिवादन करते हुए होटल में प्रवेश कर गये.

Undefined
Photos: रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस 10

सूर्यकुमार यादव के फैन भी कोलकाता से पहुंचे

कोलकाता निवासी 36 वर्षीय गुरमेल सिंह भी सूर्यकुमार यादव का खेल देखने के लिए रांची पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह सुबह आठ बजे कोलकाता से यहां आ गये थे और एयरपोर्ट के अंदर बैठकर उनका इंतजार करते रहे. जैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां पहुंचे और बाहर निकलने लगे, तो उन्होंने सूर्य कुमार यादव को आवाज लगायी. इस पर वह उनके पास आये और उनकी टीशर्ट में अपना ऑटोग्राफ देकर चले गये. गुरमेल ने बताया कि सूर्य कुमार का जहां-जहां भी मैच होता है, वह उनका खेल देखने के लिए वहां जाते हैं. उनके 360 डिग्री वाले शॉट के वह काफी बड़े प्रशंसक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें