India vs Australia: रोहित-विराट के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
India vs Australia Highlights: भारत ने पंजाब के मोहाली में आज खेले गये पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है. अपने स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत दर्ज की. केएल राहुल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 276 के स्कोर पर रोकने में मदद की. बाद में रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतक से भारत ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर जीत दर्ज की.
मुख्य बातें
India vs Australia Highlights: भारत ने पंजाब के मोहाली में आज खेले गये पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है. अपने स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत दर्ज की. केएल राहुल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 276 के स्कोर पर रोकने में मदद की. बाद में रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अर्धशतक से भारत ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर जीत दर्ज की.
लाइव अपडेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को पंजाब के मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर रोकने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 74, रुतुराज गायकवाड़ ने 71, कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 10 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट लिए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. भारत ने अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के बिना यह बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम पूरे मुकाबले में कभी भी दबाव में नहीं दिखी. गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट निकाले और अंत तक ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को आउट कर दिया. भारत की बल्लेबाजी में भी स्थिरता दिखी. सलामी जोड़ी शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय साझेदारी की.
Ind vs Aus Live Score: सूर्या अर्धशतक जड़कर आउट
सूर्यकुमार यादव शानदार अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. सूर्या ने टीम को संकट से निकाला और लगभग जीत की दहलीज पर वह आउट हुए. उन्होंने 47 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. मैच अब भी भारत की पकड़ में है.
Ind vs Aus Live Score: भारत जीत के बेहद करीब
भारत ने 43 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं. भारत की जीत के लिए सात ओवर में अब केवल 35 रनों की जरूरत है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
Ind vs Aus Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार
36 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. क्रीज पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. इस दौरान भारत के चार शीर्ष बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. भारत को जीत के लिए 14 ओवर में 76 रनों की जरूरत है.
Ind vs Aus Live Score: ईशान किशन आउट, भारत को चौथा झटका
ईशान किशन 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को चौथा झटका लगा है. पैट कमिंस ने किशन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए हैं. शानदार शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गयी है.
Ind vs Aus Live Score: गिल आउट, भारत को तीसरा झटका
एडम जम्पा ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया है. राहुल के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. गिल 74 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए हैं. भारत का तीसरा विकेट 26वें ओवर में 151 के स्कोर पर गिरा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर ईशान किशन आए हैं.
Ind vs Aus Live Score: अय्यर आउट, भारत को दूसरा झटका
श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. वह एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहे. एशिया कप में दुबारा चोटिल होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. अय्यर रन आउट हो गये. भारत को दूसरा झटका लगा है. केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Ind vs Aus Live Score: गायकवाड़ आउट, भारत को पहला झटका
टीम इंडिया को 22वें ओवर में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गये हैं. एडम जम्पा ने उनको पगबाधा आउट कर दिया है. गायकवाड़ ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ 142 रनों की साझेदारी की. दोनों ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और भारत मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाए हुए है. श्रेयस अय्यर नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं.
Ind vs Aus Live Score: गिल के बाद गायकवाड़ का अर्धशतक
शुभमन गिल के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. गायकवाड़ ने 60 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद गायकवाड़ आक्रामक हो गये और लगातार दो चौके जड़े. गायकवाड़ का वनडे इंटरनेशन में यह पहला अर्धशतक है.
Ind vs Aus Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 37 गेंद पर 54 रन बना लिए हैं. गिल ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्का जड़ा है. दूसरे छोर पर रुतुराज गायकवाड़ भी अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
Ind vs Aus Live Score: गायकवाड़ और गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गयी है. भारत ने नौ ओवर की समाप्ति पर बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 23 रन और गिल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बल्ले से अब तक कई खूबसूरत शॉट देखने को मिले हैं.
Ind vs Aus Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने होंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है और उनसे ओपनिंग कराई जा रही है.
Ind vs Aus Live Score: भारत को मिला 277 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया को 277 रनों का लक्ष्य दिया. सबसे अच्छी बाज यह रही कि भारतीय गेंदबाजों ने पूरे 10 बल्लेबाजों को आउट किया. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका
मोहम्मद शमी ने अपने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिए. शमी ने आज पांच विकेट चटकाए. उन्होंने 10 ओवर में 51 रन दिए. ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है. टीम ने 260 का स्कोर पार कर लिया है.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने जोश इंग्लिस को आउट कर दिया है. बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लपका है. 252 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा है.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा झटका, स्टोइनिस आउट
ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया. शमी ने यह तीसरा विकेट झटका है.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर की समाप्ति पर 204 रन बना लिए हैं. इस बीच टीम को पांच झटके लगे हैं. टीम के पांच शीर्ष बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. मार्कस स्टोयनिस और जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद हैं. आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन हैं. ग्रीन रन आउट हुए हैं.
Ind vs Aus Live Score: कैमरन ग्रीनआउट, ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है. सेट बल्लेबाज कैमरन ग्रीन रन आउट हो गये हैं. ग्रीन ने 52 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव के परफेक्ट थ्रो पर जसप्रीत बुमराह ने ग्रीन को रनआउट किया. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 186 के स्कोर पर गिरा. क्रीज पर बल्लेबाजी करने मार्कस स्टोयनिस आए हैं.
Ind vs Aus Live Score: खेल दुबारा शुरू
बारिश के बाद खेल दुबारा शुरू हो गया है. कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. भारतीय गेंदबार विकेट की तलाश में हैं.
Ind vs Aus Live Score: बारिश की वजह से खेल रुका
हल्की बारिश शुरू हो गयी है. खेल को रोक दिया गया है और पिच को कवर कर दिया गया है. बारिश शुरू होने से पहले ही अंपायरों ने खेल को रोक दिया. 36वें ओवर में बारिश ने खलल डाला है.
Ind vs Aus Live Score: लाबुशेन आउट, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
मार्नश लाबुशेन 39 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रविचंद्रन अश्विन को पहली सफलता मिली है. केएल राहुल ने लाबुशेन को स्टंप आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया का चौथ विकेट 157 के स्कोर पर गिरा है.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार
30 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है. मोहम्मद शमी ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाए हैं. मार्नश लाबुशेन और कैमरन ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर जम गयी है.
Ind vs Aus Live Score: लाबुशेन और ग्रीन की जोड़ी जमी
मार्नश लाबुशेन और कैमरन ग्रीन की जोड़ी जम गयी है. कैमरन को आते ही एक जीवनदान मिला, जब विकेटकीपर केएल राहुल गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे और ग्रीन एक आसान रन आउट से बच गये. यह भारत के लिए चौथी सफलता होती, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होता. अब ग्रीन और लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर ली है.
Ind vs Aus Live Score: शमी ने स्मिथ को किया बोल्ड
मोहम्मद शमी ने दूसरे स्पेल में आते ही कमाल कर दिया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया है. स्मिथ 60 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 112 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. स्मिथ की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कैमरन ग्रीन आए हैं.
Tweet
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार
20 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. टीम को मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर के रूप में दो झटके लगे हैं. वॉर्नर अर्धशतक बनाकर आउट हुए हैं. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Ind vs Aus Live Score: डेविड वॉर्नर आउट, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
डेविड वॉर्नर अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को 52 के स्कोर पर आउट कर दिया है. जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने बाउंड्री पर वॉर्नर का आसान कैच पकड़ा. वॉर्नर ने 53 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मार्नस लाबुशेन आए हैं.
Tweet
Ind vs Aus Live Score: डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 49 गेंद पर 50 रन बना लिए है. वॉर्नर ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े हैं. दूसरे छोर पर स्टीम स्मिथ 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संभाल लिया है. दोनों के बीच 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.
Ind vs Aus Live Score: 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 रन
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन है. मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया, लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर जम गयी है. शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की कमान संभाली है. स्मिथ और वॉर्नर 17-17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, मिशेल मार्श आउट
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श को आउट कर दिया है. ऑफ साइड के बाहर जाती गेंद को मार्श ने छेड़ा और स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने कोई गलती नहीं की. ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर की चौथी गेंद पर चार के स्कोर पर झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.
Tweet
India vs Australia: वेन्यू, मैच का समय, पूरा शेड्यूल, भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले जानें सब कुछ
Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. पावर प्ले में भारत कुछ विकेट निकालने का प्रयास करेगा.
Ind vs Aus Live: भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
Tweet
Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा.
Ind vs Aus Live: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी.
Tweet
Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
Ind vs Aus Live: टीम इंडिया की संभावित इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Ind vs Aus Live: मौसम रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. दिन के समय तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि रात में यह 24 डिग्री तक गिर सकता है. देर रात आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है लेकिन शाम को बारिश का कोई खतरा नहीं है.
Tweet
Ind vs Aus Live: पिच रिपोर्ट
पीसीए स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विकेटों ने तेज गेंदबाजों को शुरुआती सहायता भी प्रदान की है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, मुकाबले में स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस स्थान पर आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था.
Ind vs Aus Live: अश्विन के प्रदर्शन पर होगी नजरें
रविचंद्रन अश्विन ने 113 मैच में 151 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं लेकिन पिछले छह साल में 50 ओवर के सिर्फ दो मैच खेले हैं. अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गये हैं. अगर वर्ल्ड कप तक अक्षर फिट नहीं होते हैं अश्विन वर्ल्ड कप टीम में भी जगह बना सकते हैं. जो संभवत: उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. अश्विन अपने वर्षों के अनुभव के साथ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के आदर्श दावेदार भी होंगे.
Ind vs Aus Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड
कुल वनडे मैच - 146
भारत जीता - 54
ऑस्ट्रेलिया जीता - 82
रिजल्ट नहीं आया - 10
होम ग्राउंड्स में भारत जीता - 30
होम ग्राउंड्स में ऑस्ट्रेलिया जीता - 38
घर से बाहर भारत जीता - 14
घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया जीता - 32
न्यूट्रल वेन्यू पर भारत जीता - 10
न्यूट्रल वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया जीता - 12
Ind vs Aus Live: दोनों टीमों ने अब तक कुल 146 मैच खेल हैं.
भारत जीता - 54
ऑस्ट्रेलिया जीता - 82
Ind vs Aus Live: टॉस दोपहर एक बजे किया जाएगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा.
Ind vs Aus Live: वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा स्कोर
भारत - 63 रन - सिडनी - 8 Jan 1981 - ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता.
ऑस्ट्रेलिया - 129 रन - The Ford County Ground - भारत 118 रन से जीता.
Ind vs Aus Live: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेसलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट.
Ind vs Aus Live: तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
Ind vs Aus Live: पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज
भारत शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है. मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम ने आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया. ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे. हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवाओं पर जिम्मेदारी होगी. रोहित की अनुपस्थिति में ईशान किशन, शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव के पास अपने वनडे फॉर्म में सुधार करने का बेहतरीन मौका है. हालांकि द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि इस सीरीज का असर वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम पर नहीं पड़ेगा. सूर्यकुमार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर के चोट की गुत्थी भी सुलझ जाएगी. उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी है. 50 ओवर के प्रारूप में बीच के ओवरों में स्पिनर्स को खेलने में यह बल्लेबाज दक्ष है.