India vs Australia Test: रोहित शर्मा, विराट कोहली संग इन भारतीय क्रिकेटर्स ने नेट्स पर बहाया पसीना, देखें PICS
India vs Australia Test Series: भारत के अभ्यास सत्र ने नागपुर में पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन का संकेत दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान किशन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और टीम के साथी कोहली ने उन्हें टिप्स दिये. केएस भरत ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी की.
टीम इंडिया गुरुवार को बॉर्डर-गावकर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कमर कस चुकी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी सोमवार से ही अभ्यास सत्र में जुटी हुई है. विराट कोहली, ईशान किशन, और केएल राहुल फुटबॉल खेलते देखे गये.
कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी नागपुर में अभ्यास करते देखा गया. भारत के अभ्यास सत्र ने भी नागपुर में पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन का संकेत दिया. रिपोर्टों के अनुसार, ईशान किशन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और टीम के साथी कोहली ने उन्हें टिप्स दिये.
ईशान ने लंबे नेट सत्र के दौरान वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव और राहुल चाहर सहित कई स्पिनरों का सामना किया. ईशान के लंबे समय तक संपर्क को देखते हुए, इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जायेगा.
कप्तान रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा, इस सवाल के बीच राहुल को नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया. स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को इन दोनों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया, जिससे संकेत मिलता है कि कुलदीप को अक्षर पटेल से आगे निकलने का मौका मिल सकता है.
इस बीच, जडेजा और आर अश्विन का नागपुर टेस्ट में खेलना पक्का लग रहा है. तेज गेंदबाजों में सिराज और शमी को राहुल-रोहित की जोड़ी को गेंदबाजी करते देखा गया. हालांकि, टीम के दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को नेट सत्र में बड़ी भूमिका नहीं मिली.
इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि सिराज-शमी को तेज गति विभाग संभालने की भूमिका दी जायेगी. कोहली के नेट सेशन के दौरान शुभमन गिल को उनके साथ बल्लेबाजी करते देखा गया.
इस बीच, टीम के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को भी नेट्स में अभ्यास करते देखा गया और उन्होंने विकेटकीपिंग तब की जब सिराज और शमी राहुल-रोहित को गेंदबाजी कर रहे थे. कयास लगाये जा रहे हैं कि गुरुवार को होने वाली प्लेइंग इलेवन में भरत और ईशान दोनों को जगह मिल सकती है.
भारत केएल राहुल को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में रखना चाहता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राहुल को वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा जायेगा. ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.