25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले में विराट कोहली, बाबर आजम सहित ये 5 खिलाड़ी गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 7

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होगी. वैसे तो टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से हो चुकी है, लेकिन फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 50 ओवर क्रिकेट में पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी. इस मैच से भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 8

1. विराट कोहली

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में किसी एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है तो वह विराट कोहली हैं. विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 23 मैचों मैचों की 23 पारियों में 60.23 की औसत से 1024 रन बनाए हैं, जिनमें 7 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 13 वनडे की 13 पारियों में 48.72 की औसत से 4 अर्धशतकों और 2 शतकों की मदद से 536 रन बनाए हैं. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने 2012 के एशिया कप में बनाया था.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 9

2. बाबर आजम

एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की शानदार पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताए जा रहे हैं. बाबर ने पिछले कुछ सालों में वनडे में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ सभी फॉर्मट में खेले 9 मैचों में अब तक 250 रन बनाए हैं. वहीं बाबर ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 158 रन बनाए हैं. बाबर ने भारत के अब तक केवल एक अर्धशतक जड़ा है और उनका उच्चतम स्कोर 68 रन है. बाबर की भारत के खिलाफ औसत 31.25 और स्ट्राइक रेट 89.28 है.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 10

3. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित भारत की तरफ से एक्टिव खिलाड़ियों में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट के 27 मैचों की 26 पारियों में 37.90 की औसत से 834 रन बनाए हैं, जिनमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. वहीं रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे की 16 पारियों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं, जिनमें 6 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 140 रन रहा है.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 11

4. शाहीन अफरीदी

पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले शाहीन अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताए जा रहे हैं. शाहीन का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार देखने को मिला है. नेपाल के खिलाफ मुकाबले में शाहीन ने नई गेंद के साथ 2 विकेट पारी के पहले ही ओवर में हासिल कर लिए थे. शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में कुल 3 मैचों में 3 विकेट झटके हैं, उन्होंने ये तीनों मैच टी20 में खेले हैं.

Undefined
Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी बन सकते गेम चेंजर, रिकॉर्ड दे रहे गवाही 12

5. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर इस मुकाबले में सभी की नजरें रहने वाली हैं. वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की फिटनेस के साथ उनका फॉर्म भी टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अब तक बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी फॉर्मेट में 8 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बुमराह ने 5 मैचों की 5 पारियों में 4 विकेट झटके हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23/2 रहा है.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें