10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India W U19 vs England W U19, Live: भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में गेंदबाजों का जलवा

India Women Under 19 vs England Under 19 Live Cricket Score- भारत और इंग्लैंड के बीच अन्डर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज खेला गया. भारतीय टीम 69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजों ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड टीम को मात्र 68 रनों पर रोक दिया. भारत ने शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.

लाइव अपडेट

भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में गेंदबाजों का जलवा 

भारत और इंग्लैंड के बीच अन्डर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज खेला गया. भारतीय टीम 69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजों ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड टीम को मात्र 68 रनों पर रोक दिया.

फाइनल स्कोर-

ENGWU19 68 (17.1)

INDWU19 69/3 (14)

भारत को लगा दूसरा झटका, सहरावत 5 रन बनाकर आउट

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शेफाली वर्मा के बाद सहरावत भी 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी.

भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई इंग्लिश बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड अन्डर-19 वर्ल्ड कप फाइनल आज खेला जा रहा है. भारत की गेंदबाजों के सामने कोई भी इंग्लैंड की बल्लेबाज नहीं टिक पाई. पूरी टीम 68 रन बनाकर आउट हो गयी.

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन, ENG- 66/8 (16)

भारत और इंग्लैंड अन्डर-19 वर्ल्ड कप फाइनल आज खेला जा रहा है. भारत की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया है.

इंग्लैंड को लगा छठा झटका, मैकडोनाल्ड-गे 19 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, सेरेन स्मेल 3 रन बनाकर आउट

भारत की गेंदबाज टीआर साधु ने  सेरेन स्मेल को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्क्रिवेंस 4 रन बनाकर आउट

भारत की गेंदबाज अर्चना ने चौथे ओवर में ओपनर स्क्रिवेंस को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, हीप बिना खाता खोले आउट

भारत और इंग्लैंड अन्डर-19 वर्ल्ड कप फाइनल आज खेला जा रहा है. भारत की गेंदबाज टीआर साधु ने पहले ही ओवर के तीसरी गेंद पर खुद एक आसान कैच पकड़कर ओपनर हीप को बिना खाता खोले चलता कर दिया है.

भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का किया फैसला, देखें प्लेइंग-11

भारत की कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारतीय अंडर-19 महिला टीम के लिए बड़ा दिन आ गया है. शैफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय लड़कियां रविवार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी.

भारत U19s महिला XI: एसएस सहरावत, शैफाली वर्मा, एसएम तिवारी, जी त्रिशा, आरएम घोष, एचएन बसु, टीआर साधु, एमएस कश्यप, अर्चना, पी चोपड़ा, एसएम यादव

इंग्लैंड U19s महिला XI: जी स्क्रिवेंस, एल हीप, एन हॉलैंड, सेरेन स्मेल, सीआर पावेली, आरएल मैकडोनाल्ड-गे, ए स्टोनहाउस, जे ग्रोव्स, ईजे एंडरसन, सोफिया स्मेल, एचएल बेकर

शेफाली वर्मा को है जीत का भरोसा

कप्तान शेफाली वर्मा ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा कि हां, बहुत फाइनल्स खेले हैं. मैदान पर जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाना अहम है. मैंने साथी खिलाड़ियों से भी कहा है कि तनाव मत लो, बस अपना शत प्रतिशत दो, यह मत सोचो कि यह फाइनल है. बस खुद पर भरोसा रखो. हम इस बार विश्व कप जीतने के लिये प्रतिबद्ध हैं और प्रत्येक दिन सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. अब हमें पूरा भरोसा है और अपनी भूमिका अच्छी तरह पता है. हर कोई सहज है और ज्यादा नहीं सोच रहा.

इंग्लैंड की टीम

ग्रेस स्क्रिवेंस, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर्स, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हालैंड, रेयाना मैकडोनाल्ड-गे, एम्मा मार्लोव, चारिस पावले, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफिया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड.

भारतीय टीम

शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत, गोंगडी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव, शबनम, फलक नाज और यशश्री सोपधंधी.

सीनियर महिला टीम तीन बार वर्ल्ड कप के फाइनल में हारी

सीनियर टीम तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी है. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से और 2020 फाइनल में आस्ट्रेलिया से 85 रन से हार का सामना करना पड़ा था. रोहतक की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा दो विश्व कप के अलावा पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता टीम का भी हिस्सा थीं.

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज

India Women Under 19 vs England Under 19 Live Cricket Score: विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय अंडर19 महिला टीम रविवार को आईसीसी के शुरुआती अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. भारत की बेटियां इस मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. भारतीय महिला टीम ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है. सीनियर टीम के साथ दो विश्व कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी शेफाली अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी जीतकर घर लौटना चाहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें