International Yoga Day: गंभीर से लेकर सहवाग तक, इन क्रिकटरों के फिटनेस के पीछे योग का है बड़ा रोल
योग को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को 'इंटरनेशल योग दिवस' के रूप में मनाया जाता है. कई क्रिकेटर फिटनेस के हर दिन योग करते हैं.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर योग करते हुए नजर आएं. उन्होंने ध्यान मुद्रा में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी खुद को फिट रखने के लिए नियमित तौर पर योगा करते हैं. उनके अलावा उमेश यादव भी हर दिन योग करते हैं.
भारत के टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी हर दिन योग करते हैं. उनकी फिटनेस का राज योग से जुड़ा हुआ है.
भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे भी नियमित रूप से योगा करते हैं. अपने मेंटर स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए रहाणे योगा का ही सहारा लेते हैं.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग और पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी योग करते हुए नजर आएं. दोनों की तस्वीर समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा की ही है.