Loading election data...

आक्रामक क्रिकेट खेलकर ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बना सकेंगे जगह, केएल राहुल ने कही यह बात

भारत अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जीतना जरूरी है. मैच से पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमें जीतने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा.

By Agency | December 12, 2022 7:23 PM

भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल ने सोमवार को कहा कि सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी. भारतीय टीम अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों नियमित कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. ये सभी चोटों के कारण बाहर हैं.

WTC प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है भारत

वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिये अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) जीतने होंगे. भारतीय टीम इस समय 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है और दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 64 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Also Read: IND vs BAN Test: रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन टीम से जुड़े, केएल राहुल होंगे कप्तान
राहुल ने कहा आक्रामक खेलना होगा

राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन के लिये हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये क्या करना है. उन्होंने कहा कि हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये क्या करना है. सत्र की आखिरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जून 2023 में लंदन में होगी.

टेस्ट में बेखौफ होकर खेलेगी टीम इंडिया

राहुल ने कहा कि हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों की दुनिया भर में चर्चा हो रही है लेकिन राहुल इसे लापरवाही के साथ बल्लेबाजी नहीं मानते.

Also Read: IND vs BAN: चोटिल रोहित शर्मा मुंबई वापस लौटे, बांग्लादेश सीरीज हार पर आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बयान
कोई खिलाड़ी जान बूझकर खराब नहीं खेलता

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और खिलाड़ी टीम के लिये अच्छा काम कर रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया. क्रिकेट बदल रहा है और इसका कोई पारंपरिक ढर्रा नहीं है कि इसे कैसे खेला जायेगा. कप्तान रोहित शर्मा की चोट के बारे में उन्होंने कहा कि रोहित हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान हैं. टीम को उसकी कमी खलेगी लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी उबरकर दूसरे टेस्ट में वापसी करेगा.

Next Article

Exit mobile version