15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports News: बी आर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में

Sports News Live Updates: प्रभात खबर के स्पोर्ट्स न्यूज लाइव अपडेट्स में आपको स्वागत है. यहां खेल जगत (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, तीरंदाजी, गोल्फ, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, आदि) से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी. खेल से जुड़े सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ prabhatkhabr.com पर.

लाइव अपडेट

बी आर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत के चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में

भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां बी आर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए एकल स्पर्धा के सभी चारों सेमीफाइनल स्थान पक्के किये. युगल फाइनल भी भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा. इसमें विष्णु वर्धन ओर नितिन कुमार सिन्हा की जोड़ी का सामना साई कार्तिक रेड्डी और टी मार्चेला से होगा. दूसरे वरीय भारतीय खिलाड़ी रामनाथन कुमार ने हमवतन निखिल पूनाचा पर 6-3, 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका सामना हमवतन सिद्धार्थ रावत से होगा. यूक्रेन के शीर्ष वरीय उलादिस्लाव ओरलोव रिटायर्ड हर्ट होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये. वह दूसरे वरीय तमिलनाडु के खिलाड़ी मनीष सुरेशकुमार के खिलाफ 4-6, 2-4 से पिछड़ रहे थे. रावत ने डेविड पेरेज को 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनायी. तीसरे वरीय दिग्विजय प्रताप सिंह ने क्वार्टरफाइनल में पांचवें वरीय फ्लोरेंट बाक्स को 6-3, 6-2 से हराया.

देहरादून में प्रशिक्षु खिलाडियों से ‘अश्लील’ बातें करने वाला क्रिकेट कोच गिरफ्तार

देहरादून में प्रशिक्षु खिलाडियों से कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ बातें करने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक नरेंद्र शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि शाह को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दिए जाने के तत्काल बाद बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया . प्रशिक्षु खिलाडियों से कथित ‘आपत्तिजनक’ बातें करने का ऑडियो प्रसारित होने के बाद शाह ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था. शाह को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गयी थी. इससे पहले, उनकी ‘लिटिल मास्टर क्रिकेट एकेडमी’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले महीने शाह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, पॉक्सो अधिनियम तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

बांग्लादेश ने आयरलैंड से एकमात्र टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता

अनुभवी मुश्फिकर रहीम की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही सात विकेट से जीत हासिल की. आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की. आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाए और इस तरह से बांग्लादेश के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. पहली पारी में 126 रन बनाने वाले रहीम ने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए. उनके अलावा मोमिनुल हक ने नाबाद 20 रन बनाए. लिटन दास ने 23 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. तमीम इकबाल ने 31 रन का योगदान दिया.

टाइगर वुड्स की ऑगस्टा मास्टर्स में निराशाजनक शुरुआत

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने ऑगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में 74 का कार्ड खेलकर निराशाजनक शुरुआत की जबकि जॉन रहम सहित तीन खिलाड़ियों ने पहले दौर में संयुक्त बढ़त बनाई. वुड्स का मास्टर्स में 2005 के बाद यह सबसे खराब प्रदर्शन है. उन्होंने तब अगले तीन दौर में 65-66-71 का स्कोर बनाकर अच्छी वापसी की थी लेकिन उनका हालिया रिकॉर्ड बताता है कि उनके लिए इस बार वापसी करना मुश्किल होगा.

फीफा रैंकिंग : 6 साल में पहली बार फीफा रैंकिंग के टॉप पर पहुंचा अर्जेंटीना

विश्व कप विजेता अर्जेंटीना छह साल में पहली बार गुरुवार को फीफा विश्व रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा. अर्जेंटीना ने पिछले महीने दो मैत्री मैचों में जीत दर्ज की थीस जिससे वह ब्राजील को हटा कर चोटी पर पहुंचने में सफल रहा. ब्राजील तीसरे स्थान पर खिसक गया. फ्रांस एक पायदान चढ़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. बेल्जियम पहले की तरह चौथे जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. इसके बाद नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है. वहीं, भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पांच स्थान की छलांग लगा कर 101वें स्थान पर पहुंच गयी है. भारत पिछली रैंकिंग में 106वें स्थान पर था. भारतीय टीम एशिया के 46 देशों के बीच 19वें पायदान पर है. भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है, जो उसने 1996 में हासिल की थी.

बेंजेमा की हैट्रिक, बार्सिलोना को हरा रीयाल मैड्रिड कोपा कप के फाइनल में

बार्सिलोना करीम बेंजेमा की एक और हैट्रिक की मदद से रीयाल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से करारी शिकस्त देकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. यह 1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है, जबकि रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया. रीयाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की. बार्सिलोना ने पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन बेंजेमा के शानदार खेल के सामने बार्सिलोना की एक नहीं चली.

रामकुमार आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंट के अंतिम आठ में

दूसरे वरीय रामकुमार रामनाथन ने गुरुवार को यहां चार अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ बीआर आदित्यान मेमोरियल आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रामकुमार ने कजाखस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-0, 6-2 से हराया. वह अंतिम आठ के मुकाबले में हमवतन भारतीय खिलाड़ी आठवें वरीय के पूनाचा से भिड़ेंगे जिन्होंने करण सिंह को 6-3, 6-4 से हराया. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में चौथे वरीय सिद्धार्थ रावत, सातवें वरीय मनीष सुरेश कुमार और तीसरे वरीय दिग्विजय सिंह भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें