Babar Azam Record Afghanistan vs Pakistan: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने गुरुवार को अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
आपको बता दें कि यह बाबर आजम की 100वीं वनडे इंटरनेशनल पारी थी. बाबर ने अपनी इस पारी को खास बनाते हुए इस मैच में 66 गेंदों पर 53 रन बनाए. इस पारी के साथ ही बाबर आजम वनडे में पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के नाम पहली 100 पारियों में 5142 रन हो गए हैं. जिसमें कुल 18 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.
बाबर आजम ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला का रिकॉर्ड धवस्त किया, जिनके नाम पहली 100 पारियों में 53.18 के औसत से 4946 रन दर्ज है. इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स तीसरे स्थान पर काबिज हैं. जिन्होंने 56.87 के औसत से 4607 रन बनाए.
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लिस्ट में छठे नंबर पर है, जिन्होंने वनडे में 4343 रन बनाए, जिसमें कुल 25 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. कोहली ने 4230 रन बनाए, जिसें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं.
बाबर आजम के नाम बतौर कप्तान भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे पाकिस्तान को वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में चार बार 300 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. इस मामले में वनडे फॉर्मेट में इंजमाम-उल-हक और मिस्बाह-उल-हक दूसरे नंबर पर हैं.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर अपने नाम भी एक रिकॉर्ड कर लिया है. पाकिस्तान ने वनडे में 300 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए 10वीं बार वनडे में जीत दर्ज की है. वह इस मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी पर पहुंच गया है. टीम इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर है. भारत ने 18 बार जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 11-11 बार जीत हासिल की है.
वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने कई बार लड़खड़ाने के बावजूद 1 गेंद बाकी रहते एक विकेट से यादगार जीत दर्ज की.
अफगानिस्तान के लिए ओपनर गुरबाज ने 151 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पाक के लिए इमाम-उल-हक ने 91 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. बाबर ने 66 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है.
Also Read: Asia Cup से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने पास किया YO-YO टेस्ट, विराट कोहली को मिले सबसे ज्यादा नंबर