Asia Cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. नेपाल के खिलाफ उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए. इसी के साथ बाबर आजम ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

By Sanjeet Kumar | August 30, 2023 8:15 PM
undefined
Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 7

Asia Cup 2023, Babar Azam Records: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के ओपनिंग मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने मुल्तान में नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 151 रन बनाए. इसके साथ ही बाबर ने अपने वनडे करियर की 19वीं सेंचुरी भी पूरी कर ली है.

Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 8

एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंदों में 91.74 के स्ट्राइक-रेट और 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. हालांकि उसके बाद भी कप्तान ने अपना जलवा बिखेरा और 131 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेली.

Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 9

इस शतकीय पारी के साथ ही बाबर आजम ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा. बाबर आजम ने 102 पारियों में 19वीं बार शतक का आंकड़ा पार किया. इस तरह बाबर आजम सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 10

बाबर से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम था, जिन्होंने 104 पारियों में यह कारनामा किया था. अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 124 पारियों में 19 शतक पूरे किए थे. वहीं डेविड वॉर्नर ने 139 मैचों में यह कारनामा किया था.

Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 11

इस तरह बाबर आजम ने हाशिम अमला, विराट कोहली और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं बाबर आजम नेपाल के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। नेपाल की टीम पहली मर्तबा एशिया कप में खेल रही है.

Asia cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 12

बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ इस शतक के साथ तीनों फॉर्मेट में कुल 31 शतक अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 9 शतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 19 शतक वनडे करियर में लगाए है. टी20 क्रिकेट में भी बाबर ने 3 शतक जड़े है. सभी फॉर्मेट में मिलाकर बाबर के नाम 257 मैचों में कुल 31 शतक हो गए हैं.

Also Read: PAK vs NEP: अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए मोहम्मद रिजवान, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक, देखें VIDEO
Exit mobile version