Naseem Shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के DSP, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें PHOTOS

Naseem Shah Balochistan DSP: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को शनिवार 4 फरवरी को बलूचिस्तान पुलिस में DSP नियुक्त किया गया है. नसीम ने भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू करते हुए नसीम शाह ने कमाल का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी थी. वे अब बलूचिस्तान पुलिस के गुडविल एंबेसडर होंगे.

By Sanjeet Kumar | February 5, 2023 1:22 PM
undefined
Naseem shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के dsp, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें photos 6

Naseem Shah Balochistan Police: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. वहीं अब नसीम शाह क्रिकेट के साथ-साथ अपने देश पाकिस्तान की रक्षा भी करेंगे. दरअसल, बिते शनिवार को नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस ने DSP नियुक्त किया है. उन्हें सम्मानित करने के लिए क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस ऑफिस में खास समारोह रखा गया.

Naseem shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के dsp, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें photos 7

नसीम शाह के लिए शनिवार की शाम बेहद यादगार रही. वे इस समारोह में बेहद खुश नजर आए. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘बचपन में मैं पुलिस से बहुत डरता था. मेरे माता-पिता पुलिस का नाम लेकर मुझे डराते थे. जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो पता चला कि पुलिसकर्मी हमें सुरक्षित रखने के लिए कितना त्याग करते हैं.’

Naseem shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के dsp, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें photos 8

आपको बता दें कि, भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू करते हुए नसीम शाह ने कमाल का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी थी. वहीं वे अब बलूचिस्तान पुलिस के गुडविल एंबेसडर होंगे. उन्होंने DSP मानद पद ग्रहण करने के बाद समारोह के दौरान अपने विचार साझा करने के लिए मंच पर गए. नसीम ने इस सम्मान के लिए बलूचिस्तान पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिसकर्मियों की तारीफ की.

Also Read: जब महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों के फैन हुए थे परवेज मुशर्रफ, दी थी ये खास सलाह, देखें VIDEO
Naseem shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के dsp, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें photos 9

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास पुलिसकर्मियों के त्याग का एक सीधा और सरल उदाहरण है. एनसीए में हमारे लिए जिन पुलिसकर्मियों को तैनात रखा जाता है, वह रातभर हमारी सुरक्षा में जागे रहते हैं. अगर मैं एक रात न सोऊं तो शायद अगले दिन मैं कुछ करने लायक ही नहीं बचूं. मेरे मन में पुलिस के लिए बहुत सम्मान है और उनसे मिल रही सहायता के लिए बहुत आभारी भी हूं.’

Naseem shah: नसीम शाह बने बलूचिस्तान के dsp, धोनी-सचिन को भी मिल चुका है ऐसा सम्मान, देखें photos 10

वहीं भारत में भी कई क्रिकेटरों को इस तरह से सम्मानित किया गया है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया गया था तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में बतौर ग्रुप कैप्टन इंडियन एयर फोर्स को जॉइन किया था. वहीं, साल 2011 में एमएस धोनी को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई थी.

Next Article

Exit mobile version