18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy: केरल के खिलाफ मैच के लिए झारखंड टीम घोषित, विराट को मिली कमान, ईशान किशन भी टीम में

आज से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में झारखंड का मुकाबला केरल से होगा. विराट सिंह को झारखंड टीम का कप्तान बनाया गया है. ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं. केरल की कमान संजू सैमसन के हाथ में है. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जायेगा. यह झारखंड का होम ग्राउंड है.

रांची : जेएससीए स्टेडियम में केरल के खिलाफ मंगलवार से शुरू होनेवाले चार दिवसीय रणजी मैच के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 20 सदस्यीय टीम की कमान विराट सिंह को सौंपी गयी है, जबकि शाहबाज नदीम उप कप्तान होंगे. टीम में विराट सिंह और शाहबाज नदीम के अलावा स्टार भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन, उत्कर्ष सिंह, नाजिम सिद्दिकी, आर्यमान सेन, सौरभ तिवारी, कुमार सूरज, कुमार देवब्रत, कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, मनीषी, राहुल शुक्ला, आशीष कुमार, सुशांत मिश्रा, रौनक कुमार, पंकज कुमार, विकास सिंह, विनायक विक्रम और सुप्रियो चक्रवर्ती को शामिल किया गया है.

दर्शकों की फ्री इंट्री

झारखंड और केरल के बीच जेएससीए स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर सुबह नौ बजे से मैच खेला जायेगा. जेएससीए स्टेडियम झारखंड रणजी टीम का होम ग्राउंड है. केरल की ओर से कप्तान संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना खेलते दिखेंगे. दर्शक भी मैच का आनंद उठा सकेंगे. जेएससीए की ओर से दर्शकों को पश्चिम गेट से प्रवेश देने की व्यवस्था की गयी है. दर्शक विंग डी में बैठक कर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: IND vs BAN ODI: ईशान किशन ने जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ईशान किशन रांची पहुंचे, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया स्वागत

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जमानेवाले स्टार बल्लेबाज ईशान किशन सोमवार को रांची पहुंचे. वे मुंबई से विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका प्रशंसकों व विमान में आये यात्रियों ने स्वागत किया. एयरपोर्ट के आगमन गेट के बाहर खड़े लोगों ने भी उनका अभिवादन किया. वह प्रशंसकों से बचने के लिए हूडी पहने थे और सन ग्लास लगाये हुए थे. जब प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया, तब उन्होंने हूडी को नीचे उतार दिया और प्रशंसकों को स्माइल दी.

ईशान किशन रांची पहुंचे

ईशान किशन ने पत्रकारों के कुछ सवालों का जवाब भी दिया और एयरपोर्ट से निकल गये. ईशान को रिसीव करने उनके मित्र मोनू कुमार और सत्यम गये थे. ईशान ने शनिवार 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. अपनी पारी में इशान ने 131 गेंदों पर 201 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें