India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के 15 बल्लेबाजों को आउट किया. दोनों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन कंगारुओं को पारी और 132 रनों से रौंद डाला.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गया.
काफी समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किये. रविचंद्रन अश्विन ने उनका भरपूर साथ दिया और पहली पारी में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सर जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अपना लोहा मनवाया और 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अक्षर पटेल ने उनका भरपूर साथ दिया और दोनों ने सातवें विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की. अक्षर पटेल 84 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने पहली पारी में 223 रनों की बढ़त ली, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 91 रन पर ही ढेर हो गया और उसे पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 25 रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले.
दूसरी पारी के हीरो रविचंद्रन अश्विन थे. अश्विन ने अपनी फिरकी के जादू से पांच बल्लेबाजों को आउट किया. जडेजा के खाते में दूसरी पारी में दो विकेट आये. मोहम्मद शमी ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले टोड मर्फी ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया. इस युवा स्पिनर ने अपने पहले ही मैच में सात विकेट चटकाकर नया कीर्तिमान बनाया. मर्फी ने 47 ओवर गेंदबाजी की और 12 मेडन फेंके. Rohit S
टोट मर्फी ने 2.6 की इकॉनोमी के साथ 124 रन देकर सात विकेट अपने नाम किये. उन्होंने केएल राहुल, अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आउट किया. रोहित शर्मा 120 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए.
भारत की ओर से जहां इस मैच में एक शतक और दो अर्धशतक बने, वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं बना पाये. भारतीय स्पिनरों ने किसी भी बल्लेबाज को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल एक छक्का लगा.
भारत ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपने दावेदारी और मतबूत कर ली है. चार मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का यह आखिरी संस्करण है. ऐसे में भारत इस बार ट्रॉफी अपने पास रखना चाहेगा.