![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/1b6df246-abba-4f17-8eb4-899abfb1b52f/rohit_sharma__29_.jpg)
IND vs WI Test, Rohit Sharma World Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. अब मेजबान टीम को आखिरी दिन 289 रनों की दरकार है.Twitter
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/e189d4d2-296a-4b82-a415-367cef592815/ind_vs_wi_2nd_test__1_.jpg)
मैच के चौथे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को 255 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की. पहली पारी में 438 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट 179 रन बनाकर घोषित की. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे.
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a30c104c-82d5-41ac-838a-7156a249f56a/rohit_sharma__30_.jpg)
दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. रोहित ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d7f7f3b8-9dea-4d7a-9826-aec8fe464e73/ind_vs_wi_test__4_.jpg)
वहीं रोहित शर्मा ने 10 रन के स्कोर पर पहुंचते ही एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टेस्ट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया. रोहित से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. इसी के साथ रोहित ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. महेला जयवर्धने ने लगातार 29 पारी में 10 या उससे अधिक रन बनाए थे.
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/dbf93e85-5a7e-4ac9-9ec0-59ab9455e2be/ind_vs_wi_test__3_.jpg)
लगातार सबसे अधिक पारियों में दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
30* रोहित शर्मा (2021-23*)
29 महेला जयवर्धने (2001-02)
25 लेन हटन (1951-53)
25 रोहन कन्हाई (1961-65)
24 महेला जयवर्धने (2002-04)
24 एबी डिविलियर्स (2012-14)
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/815c11da-012a-4544-86ae-b3c72c8a1354/ishan_kishan__1_.jpg)
ईशान किशन ने जमाया अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ईशान किशन ने मैच की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया. ईशान ने अपनी 50 रन की पारी में 34 गेंद का सामना किया और 52 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
![Ind Vs Wi: टेस्ट में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/13774449-a2f7-471a-9c26-31cacb5296de/r_ashwin__7_.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अश्विन
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 712 विकेट हो गए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में अनिल कुंबले (956 विकेट) पहले नंबर पर हैं. अश्विन ने हरभजन सिंह (711 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है.
Also Read: IND vs WI: टेस्ट सीरीज जीतने से 8 विकेट दूर भारत, आखिरी दिन वेस्टइंडीज को बनाने होंगे 289 रन