9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni और Suresh Raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी

MS Dhoni News: एमएस धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर चौका दिया था. धोनी-रैना ने कई मौकों पर भारत के लिए जिताऊ पारी खेली है. दोनों के बीच साझेदारी और दोस्ती जग जाहिर है, जिसने न केवल मैदान पर सफलता दिलाई है बल्कि मैदान के बाहर भी अलग छाप छोड़ी है.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 8

MS Dhoni and Suresh Raina Top 5 Partnerships: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अनगिनत साझेदारियां और दोस्ती देखी गई हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बीच हुई पार्टनरशिप और रिश्ते ने फैंस पर अलग छाप छोड़ी है. उनका संबंध सीमाओं से परे है और एक ऐसी दोस्ती का प्रतीक है जिसने न केवल मैदान पर सफलता दिलाई है बल्कि मैदान के बाहर भी इसका गहरा प्रभाव देखने को मिला है.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 9

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एमएस धोनी और सुरेश रैना ने एक ही दिन 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. धोनी ने पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा. इसके लगभग आधे घंटे बाद रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. ऐसे में आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी और रैना की महान जोड़ी के टॉप-5 साझेदारियों के बारे में.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 10

2008 एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 166 रन की साझेदारी

धोनी-रैना साझेदारी की क्षमता की सबसे पहली झलक 2008 में एशिया कप के दौरान देखी गई थी. हांगकांग के खिलाफ इन दोनों दिग्गजों ने 166 रनों की विस्मयकारी साझेदारी के साथ अपनी बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया. रैना का आक्रामक स्ट्रोकप्ले धोनी की सोची-समझी आक्रामकता के साथ सहजता से मिश्रित हो गया, जिसने विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था. इस मैच की खास बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी (109) और सुरेश रैना (101) दोनों ने ही बेहतरीन शतक लगाया था. यह रैना का पहला एकदिवसीय शतक भी था.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 11

2008 में श्रीलंका के खिलाफ 142 रन की साझेदारी

24 अगस्त, 2008 को कोलंबो के आर. पेरेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में धोनी-रैना के बीच धमाकेदार साझेदारी देखने को मिला. मैच में भारत के केवल 81 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद, रैना को धोनी का साथ मिला और दोनों ने जोड़ी बनाकर चौथे विकेट के लिए 143 रन और जोड़े और भारत की पारी 258 रन पर समाप्त हुई. रैना ने 76(78) और धोनी ने 71(80) रन बनाए. भारत ने यह मैच 46 रनों से जीत लिया और यह साझेदारी मैच जिताने वाली साबित हुई.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 12

2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 136 रन की साझेदारी

31 अक्टूबर 2009 को नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच खेला गया. गौतम गंभीर की 76(80) रनों की बेहतरीन पारी के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 216/4 था. फिर एमएस धोनी के साथ रैना भी शामिल हुए जो पहले से ही 55*(62) पर अच्छी तरह से सेट थे. दोनों ने 50वें ओवर तक बल्लेबाजी की और भारत 50 के बाद 354 रन पर पहुंच गया. कप्तान धोनी ने रैना के 62(50) के साथ शानदार 124(107) रन बनाए. भारत ने यह मैच 99 रन से जीता और धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 13

2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन की साझेदारी

11 सितंबर, 2011 को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड एक रोमांचक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दबाव में लड़खड़ाते हुए खुद को 110/4 पर पाया. इसके बाद धोनी और रैना अपना जादू चलाने के लिए तैयार होकर मैदान पर उतरे. दोनों ने मिलकर 169 रन की साझेदारी की और भारत को 280/5 के कुल स्कोर तक पहुंचाया. उस मैच में रैना ने 75 गेंदों में 84 रन जबकि धोनी की 71 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Undefined
Ms dhoni और suresh raina की जोड़ी बेमिसाल, इन 5 मौकों पर भारत के लिए खेली मैच जिताऊ पारी 14

2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 196 रन की साझेदारी

14 मार्च 2015 को विश्व कप मुकाबले में भारत का सामना जिम्बाब्वे से हुआ था. यह मैच भारत का टूर्नामेंट का आखिरी पूल गेम था. ब्रेंडन टेलर मास्टरक्लास के बाद 288 रनों का पीछा करते हुए भारत 22.4 ओवर के बाद 92/4 पर संघर्ष कर रहा था. इसके बाद भारतीय कप्तान रैना के साथ बल्लेबाजी करने उतरे जो पहले से ही 10*(23) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने 196 रनों की साझेदारी की और बिना कोई और विकेट खोए भारत को जीत दिला दी. एमएस धोनी और सुरेश रैना ने क्रमशः 85*(76) और 110*(104) रन बनाए और अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी दर्ज की. रैना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Also Read: रांची की सड़कों पर Honda Repsol 150 की सवारी करते दिखे MS Dhoni, देखें वायरल वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें