Loading election data...

Virat Kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई

Virat Kohli News: सोशल मीडिया के बादशाह विराट कोहली के नेटवर्थ को लेकर स्टॉक ग्रो ने बड़ा खुलासा किया है. स्टॉक ग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली का नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये हो गया है. यह दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है.

By Sanjeet Kumar | June 18, 2023 5:15 PM
undefined
Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 8

Virat Kohli Net Worth: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया भर के खिलाड़ियों में से सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. इंस्टाग्राम पर 252 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ किंग कोहली सोशल मीडिया पर सबसे बड़े सेलेब्रिटी बन गए हैं. वहीं अब विराट कोहली कमाई के मामले में भी अंतररष्ट्रीय क्रिकेटरों से आगे निकल गए हैं.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 9

भारतीय स्टार विराट कोहली का नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. कोहली के नेटवर्थ को लेकर यह खुलासा स्टॉक ग्रो ने किया है. उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान का नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये हो गया है. यह दुनिया के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 10

34 साल के विराट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए प्लस’ (A+) कैटेगरी में रखा है. उन्हें बोर्ड से सलाना 7 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं. इसके अलावा उनकी मैच फीस एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये है.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 11

भारतीय टीम के अलावा विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. कोहली आरसीबी के साथ अपने आईपीएल अनुबंध से सालाना 15 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा कोहली कई ब्रांड के मालिक हैं. उन्होंने सात स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 12

विराट कोहली 18 से अधिक ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और प्रति विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. यह बॉलीवुड और खेल उद्योग में किसी व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक है. वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपये कमाते हैं.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 13

सोशल मीडिया की बात करें तो कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं, ट्विटर पर वह प्रति पोस्ट 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विराट के पास दो घर हैं. मुंबई वाले घर की कीमत 34 करोड़ रुपये और गुरुग्राम वाले घर की कीमत 80 करोड़ रुपये हैं.

Virat kohli: 1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेट वर्थ, जानिए कहां-कहां से कितनी होती है कमाई 14

कोहली को कारों का भी शौक है. वे 31 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों के भी मालिक हैं. इनके अलावा कोहली एफसी गोवा फुटबॉल क्लब के भी मालिक हैं, जो इंडियन सुपर लीग में हिस्सा लेती है. वहीं विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं.

Also Read: Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, जानिए क्यों

Next Article

Exit mobile version