Tilak Varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर

Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. यहां जानिए तिलक के यहां तक पहुंचने का संघर्ष कैसा रहा.

By Sanjeet Kumar | August 4, 2023 12:49 PM
undefined
Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 10

Tilak Verma Debut For Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया. इस मैच में मेजबान विंडीज टीम ने भारत को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 11

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टी20 डेब्यू किया. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 12

लेकिन क्या आपको पता है तिलक वर्मा के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने उधार के बल्ले से शतक जमाने और IPL में धमाल मचाने के बाद अब टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मिला है. उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और तिलक के पास अपना घर भी नहीं है.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 13

तिलक का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थित सही नहीं थी. तिलक बचपन में टेनिस क्रिकेट खेलते थे. तभी कोच सलाम बयाश की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने तिलक को ना सिर्फ फ्री में अकादमी में क्रिकेट सिखाया बल्कि तिलक के पिता को उसे क्रिकेट खेलने देने के लिए राजी भी किया.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 14

इसके बाद कोच सलाम ने उन्हें तेलंगाना स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग देना शुरू कर दिया था. तिलक के पिता ने बाद में हालांकि अपने बेटे का साथ दिया और 40 किलोमीटर दूर अकादमी होने के चलते उन्होंने तिलक की अकादमी के पास ही नौकरी तलाश ली. जिससे तिलक परिवार सहित अकादमी के पास रहने लगे.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 15

तिलक के पास शुरू में बल्ला खरीदने का पैसा नहीं था. एक साल क्रिकेट सीखने के बाद तिलक ने उधार के बल्ले से शतक जमाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तिलक ने चार साल जमकर रन बरसाए और भारतीय घरेलू क्रिकेट में साल 2021-22 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी से कदम रखा. इस टूर्नामेंट में तिलक ने 180 रन बनाए.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 16

इसके बाद IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग से दिग्गजों को भी मुरीद कर लिया. तिलक ने पहले सीजन 14 मैचों में 397 रन बनाए. जबकि अपने चौतरफा शॉट्स से सभी का दिल भी जीता.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 17

इसके बाद आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 343 रन ठोक डाले. जबकि घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 409 रन, 25 लिस्ट ए मैचों में 1236 रन और 47 टी20 मैचों में 1418 रन बना चुके हैं. यही कारण है कि तिलक को उनकी मेहनत का फल टी20 टीम इंडिया से डेब्यू के रूप में मिला है.

Tilak varma: उधार के बैट से शतक लगाने से भारत के लिए डेब्यू करने तक, जानिए कैसा रहा का तिलक वर्मा का सफर 18

तिलक वर्मा के लिए डेब्यू मैच शानदार रहा और इस मैच में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया. तिलक ने मैच दो कमाल का कैच लपका. इसके बाद तिलक को जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्के जड़कर की और 39 रनों की तूफानी पारी खेली. तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.27 का रहा.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

Next Article

Exit mobile version