9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह

INDW vs AUSW T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो गया. यहां जानिए सेमीफाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारण क्या रहे.

Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 7

Women’s T20 World Cup Semifianals: भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत को मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था. पर हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 167 रन बना सकी. एक समय टीम इंडिया जीत के करीब थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन से मैच हार गये. तो आइए आपको बताते हैं भारत की हार की 5 बड़ी वजह.

Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 8

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेहद खराब फील्डिंग की. भारतीय फील्डरों ने कई आसान कैच छोड़े. इसके अलावा रन आउट के कई आसान मौके गंवाये. इन मौकों का फायदा उठाकर बेथ मूनी और मेग लैनिंग ने क्रमशः 54 और 49 रन जड़े. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाने में कामयाब रही.

Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 9

शिर्ष बल्लेबाजों का फ्लॉप होना

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं. वहीं, यास्तिका भाटिया भी महज 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं. हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

Also Read: Women’s T20 WC: ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली…’ सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा बयान
Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 10

हरमनप्रीत कौर का रन आउट

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. 15वें ओवर में 52 रन बनाकर रन खेल रहीं हरमनप्रीत ने 2 रन लेने के चक्कर में विकेट गंवा दिया. दूसरा रन लेने के प्रयास में हरमनप्रीत का बैट पिच में अटक गया और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने गिल्लियां उड़ा दीं. यहीं से पूरा मैच पलट गया.

Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 11

वाइड को छेड़ने में आउट हुईं जेमिमा

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 24 गेंद पर 43 रन बनाये. लेकिन वह 11वें ओवर में बाउंसर गेंद को छेड़ने में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गईं. अगर वो गेंद छोड़ देती तो बॉल वाइड रहती और मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

Undefined
Indw vs ausw: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, जानें टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजह 12

भारतीय बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाना

टीम इंडिया को एक समय मैच जीतने के लिए 36 गेंदों पर 45 रनों की दरकार थी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गवांते रहे, स्ट्राइक रेट बढ़ता रहा. इस वजह से भारतीय टीम 5 रन से पीछे हो गई और मैच गंवाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें