22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023 UP vs DC: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल

Delhi Capitals vs UP Warriroz: महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था इसके जवाब में यूपी की टीम सिर्फ 169 रन बना पाई.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 9

Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान मेग लैनिंग के आकर्षक अर्धशतक और जेस जॉनासन के ऑलराउंड खेल की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में यूपी की टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी. यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले मैच में दिल्ली की टीम ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर हराया था.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 10

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.  जिसमें लैनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. उनके अलावा जॉनासन (20 गेंदों पर नाबाद 42, तीन चौके, तीन छक्के) और जेमिमा रोड्रिग्स (22 गेंदों पर नाबाद 34, चार चौके) ने 34 गेंदों पर 67 रन की अटूट साझेदारी की.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 11

जॉनासन ने इसके बाद अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 43 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे वारियर्स की टीम तहेलिया मैकग्रा की 50 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों से सजी नाबाद 90 रन की जबरदस्त पारी के बावजूद पांच विकेट पर 169 रन ही बना पाया. मैकग्रा ने डब्ल्यूपीएल का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया.

Also Read: WPL 2023 Points Table: यूपी को हराकर दिल्ली पहुंची दूसरे स्थान पर, मुंबई टॉप पर बरकरार, देखें प्वाइंट्स टेबल
Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 12

वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली (17 गेंदों पर 24 रन, पांच चौके) का बड़े लक्ष्य के सामने आक्रामक तेवर अपनाना लाजमी था लेकिन जॉनासन ने चौथे ओवर में गेंद थामते ही उन्हें प्वाइंट पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया और फिर किरण नवगिरे (दो) को भी पवेलियन भेजा. मारिजान काप का अगला ओवर मेडन रहा जिसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत को विकेट के पीछे कैच कराया. इससे वारियर्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन से तीन विकेट पर 31 रन हो गया.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 13

मैकग्रा और दीप्ति शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 40 रन जोड़े. राधा यादव ने लांग ऑन पर आगे गोता लगाकर बेहतरीन कैच लेकर दीप्ति (20 गेंदों में 12 रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया. मैकग्रा के सार्थक प्रयासों के बावजूद वारियर्स की टीम दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 14वें ओवर में 100 रन के पार पहुंची.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 14

मैकग्रा और देविका वैद्य (21 गेंदों पर 23 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े लेकिन वे अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए. जॉनासन ने अपने दूसरे स्पेल में देविका को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. मैकग्रा ने काप पर चौका जड़कर 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में उन्होंने चार चौके लगाए. उन्होंने आखिरी दो ओवर में दो छक्के और इतने ही चौके जड़कर हार का अंतर कम किया.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 15

इससे पहले लैनिंग ने दिल्ली की तरफ से पावरप्ले में रन बनाने का बीड़ा उठाया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से दिल्ली ने पहले छह ओवरों में 62 रन बनाए. लैनिंग ने पिछले मैच में वारियर्स को जीत दिलाने वाली ग्रेस हैरिस की जगह टीम में शामिल की गई शबनीम इस्माइल पर दो छक्के लगाए और पावरप्ले के अंतिम ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ का स्वागत चार चौकों से किया.

Undefined
Wpl 2023 up vs dc: मेग लैनिंग की तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने दर्ज की दूसरी जीत, यूपी को 42 रन से चटाई धूल 16

जॉनासन और रोड्रिग्स ने डेथ ओवरों में बखूबी जिम्मेदारी निभाई. इन दोनों के प्रयास से दिल्ली अंतिम चार ओवर में 58 रन जुटाने में सफल रहा. उन्होंने मैकग्रा के 19वें ओवर में 19 रन बनाए। जॉनासन ने दीप्ति के पारी के अंतिम ओवर में छक्का जड़कर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. जेस जॉनसन ने गेंद के साथ भी कमाल किया और तीन विकेट झटके. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें