लाइव अपडेट
दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर मजबूत
गुजरात जायंट्स को हराने के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर ली है. दिल्ली के 4 मैचों में 3 जीत और एक हार के बाद कुल 6 अंक हो गये हैं. प्वाइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर मुंबई की टीम है. मुंबई ने अबतक अपने सारे तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तीन मैच में मुंबई के भी कुल 6 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई की टीम दिल्ली से आगे है.
शेफाली के तूफान में उड़ा गुजरात
शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने केवल 7.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 107 रन बनाकर गुजरात के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने केवल 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने नाबाद 76 रन बनाये. इसके अलावा लैनिंग ने भी 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली.
पावर प्ले में दिल्ली ने बनाये सबसे तेज 87 रन
पावर प्ले की समाप्ति के बाद 6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना कोई नुकसान के 87 रन है. 6ठे ओवर में शेफाली वर्मा ने लगातार दो छक्के जमाया. इस टूर्नामेंट में दिल्ली ने पावर प्ले में सबसे तेज 87 रन बनाये हैं.
5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 72 रन
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 5 ओवर में समाप्त हो चुके हैं. जिसमें दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाये 72 रन बना लिया है. जिसमें शेफाली ने अकेले 50 रन बनाये हैं.
शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शेफाली ने अपने अर्धशतक में 8 चौके और दो छक्के जमाये.
3 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 34 रन
गुजरात के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी शुरुआत की है. तीन ओवर में दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाये 34 रन बना लिया है. जिसमें शेफाली ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं. जबकि लैनिंग 4 के निजी स्कोर पर शेफाली का साथ दे रही हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो चुकी है. दिल्ली के लिए लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की है. पहले ओवर में दिल्ली ने बिना कोई नुकसान के 4 रन बना लिया.
गुजरात ने दिल्ली को दिया 106 रनों का लक्ष्य
गुजराज जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मरीजान काप ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट चटकाये. गुजरात की टीम के लिए किम गार्थ ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन बनाये.
गुजरात को आठवां झटका, तनुजा कंवर आउट
गुजरात को 19वें ओवर में आठवां झटका लगा है. तनुजा कंवर आउट हो गयी हैं. टीम का स्कोर 100 के नीचे है.
गुजरात को सातवां झटका, जॉर्जिया वेयरहैम आउट
जॉर्जिया वेयरहैम 22 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात को सातवां झटका लगा है.
सुषमा वर्मा आउट, गुजरात को छठा झटका
सुषमा वर्मा दो रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात को छठा झटका लगा है. गुजरात का स्कोर 50 के नीचे है. मरिजैन कैप्प ने पांच विकेट झटक लिये हैं.
गुजरात को पांचवां झटका, हरलीन देओल आउट
हरलीन देओल 20 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. हरलीन के रूप में गुजरात को बड़ा झटका लगा है. गुजरात की आधी टीम पावर प्ले में ही पवेलियन लौट चुकी है. गुजरात का स्कोर इस समय पांच ओवर की समाप्ति पर 29/5 है.
हेमलता आउट, गुजरात को चौथा झटका
गुजरात का शीर्ष क्रम पूरी तरह ढह गया है. हेमलता भी 5 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. गुजरात को पावर प्ले में ही यह चौथा झटका लगा है.
गुजरात के दो गेदों में गिरे दो विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स मुश्किल में नजर आ रही है. दरअसल, टीम की स्टार खिलाड़ी एश्ले गार्डनर भी मारिजान कैप की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हो गईं. गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल सकीं.
गुजरात की बेहद खराब शुरुआत, लौरा वुलफार्ट आउट
गुजरात जाएंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत मिली है. मेघना के बाद विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच खेल रही लौरा वुलफार्ट 1 रन बनाकर मारिजान कैप का दूसरा शिकार बनीं.
गुजरात जाएंट्स को लगा पहला झटका, मेघना आउट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स को बेहद खराब शुरुआत मिली है. टीम की सलामी बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना बिना खाता खोले मारिजान कैप की गेंद पर बोल्ड हो गईं.
गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. गुजरात के ओर से हरलीन देओल और लौरा वोलवार्ड बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं.
गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन
स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, मरिज़ैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस
गुजरात जाएंट्स ने जीता टॉस पहले बैटिंग का फैसला
गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात की टीम में दो बदलाव भी किए गए हैं. लौरा वोलवार्ड आज गुजरात के लिए पहला मुकाबला खेलेंगी.
जीत का लय फिर से पाना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स
महिला प्रीमियर लीग में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबले खेला जाएगा. इस मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने जीत के लय पर फिर से वापस लौटना चाहेगी. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.