WTC Final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की चारों ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

By Sanjeet Kumar | June 12, 2023 2:06 PM
undefined
Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 8

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 9

ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है, जिसने पुरुष क्रिकेट में आईसीसी की सभी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो. भारत के पास भी ये इतिहास रचने का मौका था, लेकिन लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के कारण भारत ने ये मौका गंवा दिया है.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 10

ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी मेन्स वनडे विश्व कप, आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले भारतीय टीम आईसीसी मेन्स वनडे विश्व कप, आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी थी. लेकिन टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी का खिताब नहीं जीत सकी.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 11

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है. इससे पहले उसने टी20 विश्वकप 2021 का खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके साथ ही दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में यह खिताब जीता था.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 12

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 163 रन बनाए थे. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ 285 रनों की साझेदारी निभाई थी. स्मिथ ने 121 रनों की अहम पारी खेली थी.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 13

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में एलेक्सी कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद पारी घोषित कर दी गई थी. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाए थे. शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की अहम पारी खेली थी. टीम के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने 49 रन बनाए थे. इस मैच में भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप रही.

Wtc final में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम 14

अब ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य होगा. 2015 में पिछली बार अपने घर में चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2019 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके पास फिर से इस ट्रॉफी को जीतकर अपने खिताबों की संख्या को 10 तक पहुंचाने का मौका होगा.

Also Read: WTC Final में कहां पिछड़ी टीम इंडिया, जानिए हार के 5 बड़े कारण

Next Article

Exit mobile version