दिल्ली में प्रदूषण के साये के बीच श्रीलंका और बांग्लादेश मैच आज

विश्व कप 2023 का 38वां  मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाना है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को होने वाले मैच पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 10:51 AM

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सोमवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं और यह देखना होगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है या मैच को. जहरीली धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को अपने आगोश में ले रखा है, जिससे दोनों टीमों को कम से कम एक बार अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा था, क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. श्रीलंका ने शनिवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर फिरोजशाह कोटला में शाम को अभ्यास के लिए पहुंचे थे. बांग्लादेश ने इससे पहले शुक्रवार को प्रदूषण के कारण अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था. गुरुवार से ही एक्यूूआइ 400 से ऊपर बना है तथा वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार मंगलवार तक इसके ‘गंभीर’ बने रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह एक्यूआइ 457 रहा. आइसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि मैच के बारे में फैसला मैच वाले दिन ही किया जायेगा, जब सोमवार को मैच अधिकारी वायु गुणवत्ता की जांच करेंगे. आइसीसी के नियम के अनुसार अंपायर इस बात पर सहमत होते हैं कि मैदान, मौसम या रोशनी या कोई अन्य परिस्थितियां खतरनाक या अनुचित हैं, तो वे तुरंत खेल को निलंबित कर देंगे.

हवा की गुणवत्ता आदर्श नहीं : हथुरासिंघे

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरासिंघे ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले रविवार को यहां गंभीर रूप से खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों के जोखिम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. हथुरासिंघे ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम बाहरी वातावरण में अपने जोखिम को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version