श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यहां 23 जून से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को 19 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की. कप्तान चामरी अटापट्टू दोनों टीम की अगुआई करेंगी जिसमें हसिनी परेरा, निलाक्षी डिसिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका राणावीरा जैसी खिलाड़ी शामिल हैं.
श्रीलंका की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रही विष्मी गुणारत्ने को भी दोनों टीम में जगह मिली है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन 23 से 27 जून तक दाम्बुला में किया जायेगा जिसके बाद एक से सात जुलाई तक पाल्लेकल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जो आसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है.
Also Read: VIDEO: जब हरमनप्रीत की बैटिंग देख रोहित शर्मा करने लगे बारिश की दुआ! कौर ने खेली थी 171 रनों की विस्फोटक पारी
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारत मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप चक्र का पहला मैच खेलेगा. इसके साथ ही भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नये युग की शुरुआत होगी क्योंकि टीम कप्तान मिताली राज के संन्यास के बाद पहली श्रृंखला खेलने उतरेगी.
चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणसिंघे, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरम, अचिनी कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रम, विष्मी गुणारत्ने, मालसा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधिनी, रश्मिी डि सिल्वा, हंसिमा करूणारत्ने, कौशानी नुथ्यांगना, सत्या संदीपनी और तारिका सेवांदी.
Also Read: मिताली राज ने कहा कि उन्हें अंधेरे में रखा गया था, पूर्व CAG विनोद राय ने अपनी किताब में किया बड़ा खुलासा
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव.