19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से मिली 317 रन की करारी हार पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम मैनेजर से 5 दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये. भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को 317 रनों से हराया जो अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कोहली ने पहले और तीसरे मैच में शतक जड़ा.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक से भारत के खिलाफ 317 रनों की करारी हार पर रिपोर्ट मांगी है. रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 317 रन से हराया था. श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वह 15 जनवरी, 2023 को तिरुवनंतपुरम में खेले गये तीसरे वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की भारी हार से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

73 रन पर सिमट गयी थी श्रीलंका

बयान में कहा गया है कि इस रिपोर्ट में कप्तान, मुख्य कोच और चयन पैनल और टीम मैनेजर के विचार शामिल होने चाहिए. एसएलसी ने टीम मैनेजर को 5 दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. यह रिपोर्ट श्रीलंका क्रिकेट को अंतिम वनडे के दौरान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की पृष्ठभूमि की समीक्षा करने और समझने में मदद करेगी. इस मुकाबले में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवरों में 73 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गयी थी.

भारत ने सीरीज किया क्लीन स्वीप

भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है. भारत 300 रन या उससे अधिक के अंतर से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गयी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने शानदार शुरुआत की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (42 रन) ने शुभमन गिल के साथ 95 रनों की शुरुआती साझेदारी की. बाद में, गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की और 97 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट होने से पहले अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया.

Also Read: विराट कोहली बना सकते हैं 100 इंटरनेशनल शतक, सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
विराट कोहली ने जड़े दो शतक

विराट कोहली के लिए कुल मिलाकर श्रीलंका सीरीज काफी शानदार रहा. श्रीलंका के गेंदबाजों पर आक्रामक होते हुए उन्होंने तीसरे वनडे में 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन जड़ दिये, जिसमें 12 चौके और आठ छक्के शामिल थे. पहले वनडे में भी विराट कोहली ने शतक जड़ा था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. 391 का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मोहम्मद सिराज (4/32) के आगे घुटने टेक दिये. पावर प्ले में टीम 39/6 पर पहुंच गयी. मेहमान टीम सिर्फ 73 रन पर आउट हो गयी और 317 रन से मैच हार गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें