24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बताए एक दिन में खेले दो मैच, अब श्रीलंका के कप्तान पर गिरी गाज, बैठ गई जांच

Dasun Shanaka: दासुन शनाका पिछले दिनों दो अलग-अलग देशों में क्रिकेट मैच खेलने को लेकर चर्चा में आए थे. लेकिन अब उन पर इसी को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने जांच बैठा दी है.

Dasun Shanaka: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने हाल ही में एक दिन में दो टूर्नामेंट खेलकर चर्चा में आए थे. पहले उन्होंने श्रीलंका में प्रथम श्रेणी मैच में शतक जड़ा और उसके बाद दुबई में ILT20 2025 में 12 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेली. लेकिन अब पता चला है कि शनाका ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड या अपने घरेलू क्लब सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) को सूचित नहीं किया था और एक घरेलू मैच को बीच में ही छोड़कर फ्रैंचाइज़ टूर्नामेंट में खेलने चले गए थे. श्रीलंका के पूर्व वाइट-बॉल कप्तान दासुन शनाका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की जांच का सामना करना पड़ रहा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड या अपने क्लब को बिना बताए एक महत्वपूर्ण घरेलू मैच छोड़कर ILT20 (इंटरनेशनल लीग टी20) में खेलने का फैसला किया.

शनाका दुबई कैपिटल्स टीम के लिए ILT20 में खेल रहे थे, लेकिन उनकी घरेलू टीम सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) ने उन्हें वापस बुला लिया. SSC को श्रीलंका के तीन दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच खेलना था, जिससे टीम को टूर्नामेंट में बने रहने में मदद मिलती. 28 जनवरी को दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद शनाका श्रीलंका लौट आए और 1 फरवरी को मैच के दूसरे दिन SSC के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे. तब टीम 77/5 पर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने शानदार 123 रन (87 गेंद, 10 चौके और 8 छक्के) की पारी खेली और टीम को मुकाबले में बनाए रखा. हालांकि, SSC पहली पारी में 137 रनों से पिछड़ गई थी.

चोट के बाद आराम, लेकिन 4 घंटे बाद दुबई में बल्लेबाजी

मैच के तीसरे दिन शनाका बल्लेबाजी करते समय गेंद से चोटिल हुए और मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर खेल से बाहर कर दिया गया. लेकिन महज 4 घंटे बाद ही जब SSC ने कोलंबो में मैच ड्रॉ किया उसके तुरंत बाद शनाका दुबई वापस लौट गए और दुबई कैपिटल्स के लिए 12 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. इसके बाद शनाका ने दुबई कैपिटल्स के लिए तीन और मैच खेले. उन्होंने फाइनल में भी 10 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली, जिसमें उनकी टीम चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करेगा जांच

SSC के अधिकारियों को शनाका के दुबई जाने की जानकारी नहीं थी, जिससे उनकी चोट की वैधता पर सवाल उठे. SSC क्रिकेट हाउस कमेटी और SLC टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सामंथा डोडनवेला ने कहा, “उन्हें लंच के बाद आराम करने को कहा गया था, और हमें यह जानकारी नहीं थी कि वह टीम छोड़कर दुबई चले गए हैं. मैंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.” श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के सीईओ एशले डी सिल्वा ने पुष्टि की कि शनाका की हरकतों की जांच की जाएगी, और इसे “अस्वीकार्य” करार दिया.

केन विलियम्सन का एक शतक और एक साथ टूट गए विराट कोहली और डिविलियर्स के रिकॉर्ड

इस दिन शुरू होगा IPL 2025, यहां होगा फाइनल और इस दिन जारी होगा शेड्यूल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें