Loading election data...

श्रीलंका: पहले प्रदर्शनकारियों के साथ फिर बाद में उनपर क्‍यों भड़के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, जानें वजह

Sri Lanka Crisis: क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने ट्वीट किया और कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो इस प्रदर्शन का हिंसात्‍मक बना रहे हैं. हम राजनीतिक रूप से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से सहमत नहीं हैं, लेकिन हमें यह रुख अखितयार नहीं करना चाहिए. आग लगाना या हिंसा करना गलत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 9:25 AM

श्रीलंका के हालात बहुत ही खराब हो चुके हैं. अभूतपूर्व आर्थिक संकट और महंगाई से परेशान जनता के आक्रोश को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे कोलंबो स्थित सरकारी आवास छोड़ कर भाग चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया. प्रदर्शनकारियों के बीच एक क्रिकेटर भी नजर आया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. जी हां…इस क्रिकेटर का नाम सनथ जयसूर्या है जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान हैं.

सनथ जयसूर्या ने हिंसा के बाद क्‍या कहा

पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा हूं. और जल्द ही जीत का जश्न मनाऊंगा. इसे बिना किसी उल्लंघन के जारी रखा जाना चाहिए. हालांकि इसके बाद हिंसा हुई जिसके बाद फिर जयसूर्या ने ट्वीट किया और कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो इस प्रदर्शन का हिंसात्‍मक बना रहे हैं. हम राजनीतिक रूप से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से सहमत नहीं हैं, लेकिन हमें यह रुख अख्तियार नहीं करना चाहिए. आग लगाना या हिंसा करना गलत है. कृपया शांत रहें…क्रिकेटर जयसूर्या ने प्रधानमंत्री आवास का वीडियो शेयर करते हुए ये बात लिखी जिसे प्रदर्शकारियों ने आग के हवाले कर दिया था.

भीड़ ने फूंका पीएम का निजी आवास

यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भीड़ ने उनके निजी आवास में आग लगा दी. अब वहां साझा सरकार बनाने की पहल हो रही है. राष्ट्रपति कहां हैं, यह जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि वह नौसेना के जहाज से भाग गये हैं. राष्ट्रपति के भागने और प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति आवास पर कब्जा करने के बाद प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने ताजा हालात पर चर्चा के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं की आपात बैठक बुलायी थी, जिसमें उन्होंने पीएम पद छोड़े की पेशकश की थी, ताकि सर्वदलीय सरकार बनाने का रास्ता तैयार हो. इसके बाद विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के बाद दो मंत्रियों ने भी अपना पद छोड़ दिया. इस्तीफा देने के दबाव के बीच देर रात राष्ट्रपति राजपक्षे ने भी 13 को पद छोड़ने की घोषणा कर दी.

Also Read: Sri Lanka Crisis: सत्ता में जिसकी थी तूती, वह परिवार ‘फरार’, जानें श्रीलंका संकट की पांच बड़ी वजह श्रीलंका में अब क्या

-स्पीकर महिंदा यापा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

-स्पीकर होंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति, अधिकतम 30 दिनों तक संभालेंगे पद की जिम्मेदारी

-संसद शेष अवधि के लिए किसी सांसद को चुनेगी राष्ट्रपति

-जल्द होगी अंतरिम सर्वदलीय सरकार की नियुक्ति

-देश में नयी सरकार के लिए जल्द कराया जायेगा आम चुनाव

भाषा इनपुट के साथ

श्रीलंका: पहले प्रदर्शनकारियों के साथ फिर बाद में उनपर क्‍यों भड़के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, जानें वजह 2

Next Article

Exit mobile version