भारत के लिए आसान नहीं श्रीलंका दौरा, खिलाड़ियों को रहना होगा 14 दिन कड़े कोरेंटिन में, गुजरना होगा कई RT-PCR टेस्ट से, देखें पूरा शेड्यूल
India tour on Sri Lanka, players strict quarantine for 14 days, many RT-PCR tests, see full schedule श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सभी 20 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ व अधिकारियों को 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहना होगा. खिलाड़ियों को 14 जून से 28 जून तक मुंबई के होटल में कोरेंटिन में अपना समय गुजारना होगा.
india vs sri lanka : शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की तीन टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन भारत के लिए श्रीलंका दौरा आसान नहीं होने वाला है. कोरोना संकट के बीच खिलाड़यों को दौरे पर रवाना होने से पहले कई चुनौतियों से लड़ना होगा. जिस तरह से इंग्लैंड रवाना होने से लेकर साउथम्पटन पहुंचने तक कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को कड़ी परीक्षा पास करनी हुई, उसी तरह अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली युवाओं की टीम को भी करना होगा.
दरअसल श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सभी 20 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ व अधिकारियों को 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहना होगा. खिलाड़ियों को 14 जून से 28 जून तक मुंबई के होटल में कोरेंटिन में अपना समय गुजारना होगा.
इसके अलावा सभी खिलाड़ियों के एक दिन छोड़कर 6 RT-PCR टेस्ट भी कराये जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जिस एसओपी का पालन करना हुआ था, उसी तरह श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम को भी नियम का कड़ाई से पालन करना होगा.
चार्टर फ्लाइट से खिलाड़ी करेंगे यात्रा
मालूम हो श्रीलंका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को 14 जून से कोरेंटिन में रहना होगा. इसके लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर प्लाइट से मुंबई लाया जाएगा. कुछ खिलाड़ी कर्मिशियल एयरलाइन की बिजनेस क्लास से यात्रा करेंगे.
पहले 7 दिनों तक खिलाड़ी रहेंगे अपने कमरे में कोरेंटिन
मालूम हो 14 दिन की कोरेंटिन में पहले 7 दिन खिलाड़ी अपने कमरे में ही रहेंगे. उन्हें एक-दुसरे से मिलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि उसके बाद बायो बबल में कॉमन स्थान पर सभी मिल सकेंगे.
अलग-अलग समय पर खिलाड़ी कर पायेंगे जिम
खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई तरह के नियम बनाये गये हैं. जिसमें खिलाड़ी बायो बबल में रहते हुए एक साथ जिम नहीं कर पायेंगे. उन्हें अलग-अलग समय पर जिम करना होगा.
कोलंबो पहुंचने पर तीन दिन कमरे में अलग रहना होगा खिलाड़ियों को
मालूम हो भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोलंबो पहुंचने के बाद वहां होटल के कमरे में रहना होगा. किसी को किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोलंबो में टीम इंडिया के खिलाड़ी ताज समुद्र होटल में रुकेगी. मालूम हो टीम इंडिया श्रीलंका दौरे में इसी होटल में हमेशा रुकते आयी है.